हज़रत सादिक़ शाह बाबा का उर्स मुबारक निहायत अक़ीदत के साथ मनाया गया
मुसलमानों की खुशहाली और मुल्क की तरक़्क़ी और अमन व अमान क़ायम रहने की दुआ की गई। 


कानपुर 24 नवम्बर। अल्लाह के मुकददस वली हजरत सादिक शाह बाबा कलन्दरी (पंजाब वाले) का 44वॉ सालाना 4 रोजा उर्स मुबारक रजबी रोड इफ्तिखाराबाद में निहायत ही अकीदत  के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी तादाद में गुलामाने मुस्तफा हाजिर हुये। 4 रोजा प्रोग्राम के आखिरी दिन बाद नमाजे फजर कुरान ख्वानी हुई। 2 बजकर 40 मिनट पर कुल शरीफ शुरू हुआ। इससे पहले शहबाज आलम, मो. नईम चिश्ती ने नात पाक पेश की और निजामत अच्छे मियां ने की। सुन्नी जमीअत ओलमा के नायब सदर व दरगाह के मीडिया इंचार्ज हाफिज व कारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी, हाफिज मोहम्मद जसीम, हाफिज मोहम्मद सद्दाम ने कुरान करीम की तिलावत की और मौलाना सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी ने दुआ करते हुये कहा कि ऐ परवरदिगारे आलम अपने प्यारे महबूब सल्ल. की विलादत के सदके जुमला बुजुर्गाने दीन के सदके बिलखुसूस हजरत सादिक शाह बाबा के सदके मजहबे इस्लाम को सरबुलन्दी अता फरमा। जो लोग शरीअत पर मदाखलत कर रहे हैं अल्लाह उनके मन्सूबों को नाकाम कर दे। दहशतगर्दी का खात्मा कर दे। हमारी मसाजिद, मदारिस और खानकाहों की हिफाजत फरमा। मुसलमान की जान व माल इज्जत आबरू की हिफाजत फरमा जो लोग बीमार हैं उनको शिफा  फरमा, जो दुनिया से रुखसत हो गये उनकी मगफिरत फरमा और जो लोग पैगम्बरे इस्लाम की विलादत ब सआदत पर जहां जहां पर भी जश्ने चिरागां कर रहे हैं उनके नाम की महफिलें सजा रहे हैं उनपर खास करम फरमा और इसी तरह प्रोग्राम करने, और नमाजे पंजगाना अपने वक्त पर अदा करने की तौफीक अता फरमा। और इस मुल्क में इस शहर में अमन व अमान अता फरमा। दुआ में हजारों की तादाद में अकीदत मंदों ने आमीन की सदायें बुलन्द की। कुल शरीफ के बाद लंगर तकसीम किया गया। 
दरगाह कमेटी के सरपरस्त अलहाज मोहम्मद हसीब आजाद कलंदरी ने आये हुये मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर मास्टर परवेज, इकबाल कलन्दरी, तय्यब कलन्दरी, गुलजार कलन्दरी, अकील कलन्दरी, आसिफ कलन्दरी, इमरान कलन्दरी, परवेज चप्पल वाले, मो. अकरम अंसारी, मो. इकबाल मीर खॉ, रईस खॉ, मोहम्मद खालिद, आदिल आदि लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment