कड़ी सुरक्षा के बीच अधिवक्ताओं ने किये वोट
बार एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न

कानपुर । बार एसोसिएशन का चुनाव के लिए शुरु हुयी मतदान प्रकिया के दौरान भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। डीएवी डिग्री कालेज में होने वाली मतदान प्रकिया के दौरान एल्डर्स कमेटी की तरफ से जारी की गयी गाइड लाइन का असर नही दिखा। प्रत्याशियों के समर्थक आचार संहिता का माखौल उड़ाते हुए नजर आये।
डीएवी डिग्री कालेज में गुरूवार को कड़ी सुरक्षा के बीच बार एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह हालांकि मतदान की रफ्तार धीमी थी लेकिन दोपहर को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने वोट डाले। मतदान प्रकिया के दौरान एसपी (पूर्वी) सहित कई सर्किल का फोर्स तैनात रहा। मतदान प्रकिया के दौरान मतदान स्थल के आप पास का यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। बार एसोसिएशन चुनावी मैदान में इस बात अध्यक्ष और महामंत्री सहित अन्य पदां के लिए 71 प्रत्याशी हैं। जिनके भाग्य का फैसला छह हजार 129 मतदाता करेगें।कालेज में मतदान के लिए 12 बूथ बनाये गये है। जिनमें लोग अपने मतो का प्रयोग कर रहे है। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए मदतान स्थल से लेकर बाहर तक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे। एसपी (पूर्वी) अनुराग आर्या खुद मतदान स्थल पर मौजूद रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। मतदान के दौरान किसी भी प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने एल्डर्स कमेटी के निर्देशों को नही माना। मतदान के दौरान हूटिंग और नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता दिखें।

No comments:

Post a Comment