वीएसएसडी कालेज में पुस्तक मेले का आयोजन 

कानपुर नगर, वीएसएसडी कालेज में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया जिसमें विभिनन पुसतक विक्रेताओं तथा पब्लिशर्स द्वारा पुस्तकों को क्रय विक्रय हेतु प्रस्तुत किया गया, जिसमें शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी डा0 नीरू टण्डन ने बताया कि वीएसएसडी काॅलेज के पुस्ताकलय में गांधी साहितय, धर्म, दर्शन, वेद व पुराणों पर प्राचीन व दुर्लभ ग्रन्थ पुस्तकालय में मौजूद है जिन्हे शिक्षकों, छात्र-छात्राओं तथा शोध छात्रों को अध्ययन हेतु उपलब्ध कराया जाता है। उन्होने बताया कि डिजिटल युग में पुस्तके पढने का अवसर कम होता जा रहा है। इस पुस्तक मेला का आयाजन सभी में पुस्तक प्रेम को जगृत करने के उददेश्य से किया गया है। पुस्तकालयाध्यक्ष विधानाथ ने बताया कि पुस्तकालय में विभिन्न विषयों पर बडी संख्या में पुस्तकें उपलब्ध है तथा शोध छात्रों को ई बुक्स एवं ई जर्नय की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। महाविधालय प्रबन्ध समिति के सह सचिव डा0 केके गुप्ता व उप प्रचार्य डा0 हरेराम त्रिपाठी ने इस पुस्तक मेले का उदघाटन किया व मानव जीवन में पुस्ताकें का महत्व बताकर सभी का उत्सावर्धन किया। इस अवसर पर डा0 प्रशान्त त्रिपाठी, डा0 उीसी गुप्ता, डा0 एनएम निगम, उा0 मनोज अवस्थी, डा0 आरपी प्रधान आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता मेरे स्वप्नो का डिजिटल पुस्तकालय का आयोजन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment