व्यवसाय प्रबन्धन संस्थान द्वारा भारत कीे नव अर्थव्यवस्था ''प्रबन्धकों एवं शोद्यार्थियों के लिए सम्भावनायें'' विषय पर व्याख्यान आयोजित 

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्धन संस्थान द्वारा भारत कीे नव अर्थव्यवस्थाः ’’प्रबन्धकों एवं शोद्यार्थियों के लिए सम्भावनायें’’ विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान प्रोफेसर सिद्धार्थ रस्तोगी, अर्थशास्त्र विभाग, भारतीय प्रबन्धन संस्थान, इन्दौर, द्वारा दिया गया। 
एकेडमिक इण्टरफेस प्रोग्राम के तहत भारतीय प्रबन्धन संस्थान, इन्दौर (प्प्ड प्दकवतम) से आये प्रो0 सिद्धार्थ रस्तोगी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान आर्थिक परिदृश्य में प्रबन्धन छात्रों की महत्ता अधिक है उन्होंने आर्थिक व्यवस्था का परिचय प्रथम आद्योगिक क्रान्ति 17वीं शताब्दी से देते हुए बताया कि कैसे इस क्रान्ति ने वैश्विक परिदृश्य को परिवर्तित किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरी औद्योगिक क्रान्ति के जनक जनरल इलेक्ट्रिक्लस के संस्थापक एडीशन ने विद्युत बल्ब का अविष्कार करके विश्व को नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि इसी तरह तीसरी औद्योगिक क्रान्ति (कम्प्यूटर एवं आई0टी0 बेस्ड) ने पूरे विश्व में परिवर्तन ला दिया जिसकी शुरूआत मेन फेम कम्प्यूटर से पर्सनल कम्प्यूटर में बदल गयी। फिर उन्होंने चैथी औद्योगिक क्रान्ति के बारे में बताते हुए कहा कि कैसे पूरा विश्व इण्टरनेट, स्मार्ट फोन, गूगल, प्लेस्टोर के द्वारा एक प्लेटफार्म पर आ गया। 
उन्होंने बताया कि वर्तमान चैथी औद्योगिक क्रान्ति ने पूरे विश्व के वैश्विक बाजार में अमूल चूक आर्थिक परिवर्तन ला दिया आज पूरी आर्थिक व्यवस्था इण्टरनेट, ई-काॅमर्स, ई-रिटेलर पर आधारित हो गयी है। यहाँ तक कि बिट क्वाईन (वर्चुवल करेंसी) की वैश्विक अर्थव्यवस्था पर बढ़ते प्रभाव के बारे में भी बताया।
इस समारोह का उद्घाटन कुलपति प्रो0 जे0वी0 वैशमपायन, निदेशक, प्रो0 संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रति-कुलपति प्रो0 आर0सी0 कटियार एवं प्रो0 मुकेश रंगा ने किया। 
उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रो0 संजय कुमार श्रीवास्तव ने स्वागत करते हुए भारत में वर्तमान आर्थिक व्यवस्था पर हो रहे परिवर्तनों पर प्रकाश डाला। 
उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो0 जे0वी0 वैशमपायन ने आई0आई0एम0 से आये प्रो0 सिद्धार्थ रस्तोगी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्र शैक्षणिक लगन एवं गुरू के दिखाये गये मार्ग दर्शन से कैसे जीवन में सफलता प्राप्त करता हैं। ये बात मेरे पूर्व छात्र प्रो0 सिद्धार्थ रस्तोगी ने सिद्ध कर दी है।
समारोह का संचालन डा0 शाह मोहम्मद ने किया। इस अवसर पर डा0 शाह मोहम्मद ने वर्तमान आर्थिक तकनीकि परिदृश्यों पर प्रकाश डाला। 
इस अवसर पर संकाय सदस्य डा0 अखिलेश दीक्षित, डा0 सुनील शुक्ला, आमेन्द्र अवस्थी, साक्षी बाजपेयी, सारिका गुप्ता, आशा गौण्ड, रिचा सिंह, रिचा गुप्ता, श्रुति मिश्रा, डा0 के0के0 बाजपेयी आदि उपस्थित रहें। 

No comments:

Post a Comment