बुढवा मंगल पर मंदिरों में उमडा भक्तों का सैलाब
भव्य श्रृंगार के साथ भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन

  कानपुर। हिंदू परम्परा के अनुसार हनुमान जी का एक विशेष महत्व है। यूं तो हर मंगलवार उनकी उपासना की जाती है लेकिन कुछ खास अवसरों में भव्य आयोजन सम्पन्न किये जाते है जिनमें एक अवसर बुढवा मंगल होता है। यह बुढवा मंगल को अति शुभ माना गया है और हिंदू मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान हनुमान जी की अराधना, पूजन का विशेष महत्व है।
            बुढवा मंगल के अवसर पर शहर के सभी हनुमान जी के मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया था। ऐसे में पूरे शहर में जगह जगह भक्ति कार्यक्रमों के साथ प्रसाद वितरण, भण्डारो का आयोजन किया गया। एक तरफ जहां गजानन्द गणपति की विदाई हो रही थी तो वहीं दूसरी तरफ हनुमानजी का पूजन, पूरा शहर भक्ति की धारा में डूबा दिखाई दिया। शहर के सबसे बडे पनकी हनुमान मंदिर में सुबह से ही हजारो भक्तों की लाइन लग गयी। प्रशासन द्वारा पहले से ही सभी इंतजाम पूरे कर लिये थे। सुबह मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने हनुमान की के दर्शन किये। हजारो भक्तों में महिलाओ और पुरूषों की लाइन अलग थी। साथ ही कोई भी अव्यवस्था न हो इसके लिए पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी भारी संख्या में मंदिर परिसर में मौजूद रही और भक्तों का सहयोग करती नजर आयी। इस अवसर पर यूनाइटेड काउन्सिल आॅफ हयूमन राइटस द्वारा खोया पाया सहायता केन्द्र लगाया गया जहां सभी आने-जाने वाले भक्तों को हर सम्भव मदद प्रदान की गयी। दर्शन पुरवा हाता गुप्ता भवन में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया तो टीले वाले हनुमान मंदिर लवकुश नगर बिठूर में वात्सल्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, मधुवन वाटिका केशव नगर मेें केशव मधुवन सेवा समिति द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ग्वालटोली डा0 नीवन सहाय की गली में स्थित बालाजी मंदिर में भव्य श्रृंगार तथा सुन्दर काण्ड के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हनुमान मंदिर, पैराशूट चुंगी जीटीरोड पर भारतीय जना पार्टी युवा मोर्चा द्वारा झांकी प्रस्तुत की गयी।

No comments:

Post a Comment