शिक्षक दिवस पर यूपी टाॅपरों को 
एक-एक लाख की चेक देकर किया गया सम्मानित 


यूपी टाॅपरों को चेक देते जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य

फतेहपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया कही बच्चो ने गुरूजनो को उपहार देकर सम्मानित किया तो कही गुरूजनो ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहारो को सम्मानित किया। 
मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर क्षेत्र के राधानगर सरस्वतीपुरम स्थिति जय मां सरस्वती ज्ञान मन्दिर इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल यूपी टाॅपर तेजस्वी विश्वकर्मा व इण्टरमीडिएट यूपी टाॅपर प्रियाशी तिवारी को जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने पंचानन राय स्मृति योजना के अन्तर्गत एक-एक लाख रूपये की चेके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अजय प्रताप सिंह, मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह भेटकर अभिनन्दन किया और कहा कि विद्यार्थियो को तेजस्वी से प्रेरणा लेनी चाहिये। प्रधानाचार्य विनय प्रताप सिहं ने विद्यालय की सफलता के लिये विद्यार्थियो की कठिन मेहनत, अभिभावको, मार्गदर्शन व अध्यापको के अथक प्रयास की सराहना की और पुनः विद्यालय को शिखर पर पहुचाने के लिये छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष शिवपाल पाण्डेय, उपाध्यक्ष योगेश द्विवेदी, प्रशान्त दीक्षित, जितेन्द्र सिह,ं नरेन्द्र सिंह, दिलशाद अहमद, अवधेश कुमार, छत्रप्रकाश, अम्ब्रीश, नीरज के अलावा शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहे। इसी तरह शहर के लखनऊ रोड़ स्थित नूरूल हुदा इंग्लिश मीडिएम स्कूल मे भी शिक्षक दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारो विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिस पर विद्यालय के प्रबन्धक मो0 मौलाना उमर शरीफ मजाहिरी व निर्देशक अबूबक्र अनीस ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment