किसानों  को धोखा देकर उड़ाया गया उनका मजाक- जयन्त चैधरी

कानपुर नगर, कानुपर में जाजमऊ गंगा पुल पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चैधरी का कानपुर के रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दोरान जयंत चैधरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बीजेपी सरकार ने सार्वजनिक तौर पर किसानों का मजाक उडाया है। कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया गया। मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने के बजाय उनके घावों में नमक लगाने का काम किया है। गरीब किसानों को एक एक पैसे के चेक देकर उनका मजाक उडाया गया है। कहा अगर उन्हे कर्ज माफी ही करनी थी तो उकने खातों में पैसा डलवाते ऐसे आयोजन करने की क्या जरूरत थी। बताया कि इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कहा गया है कि ऐसे आयोजनों को बंद किया जाये, जबकि जिन राज्यों में सूखा पडा है सरकार द्वारा उन राज्यों को सूखाग्रस्त घोषित नही किया जा रहा है।
          जयंत चैधरी ने बीजेपी सरकार की सभी नीतियों को जनविरोधी बताते हुए कहा कि प्रदेश में योगी  सरकार ने अपने 6 माह के कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य नही किया है। उन्होने विकास के मुददे पर चुनाव लडा था और कहा था कि प्रदेश में हम नया आयाम स्थापित करेंगे। वहीं बुलेट ट्रेन के बारे में कहा कि 3 लाख 80 हजाार करोड की बुलेट ट्रेन की योजना बनाई गयी है, जिसका एक तिहाई हिस्सा जितना ये खर्च कर रहे है वह यूपी जैसे बडे राज्य का बजट होता है। यह सब निरर्थक साबित हो जायेगा, क्योंकि सरकार का मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान नही है। उन्होने कहा कि इस सरकार में कोई काम नही हुआ है केवल ये औरंगजेब और अकबर के चक्कर में पडे हुऐ है। 6 माह में सरकार ने जो श्वेतपत्र जारी किया है वो बेमतलब है श्वेत पत्र का मतलब होता है कि चुनौती और चुनौत का अप्रोच क्या है। आप 6 माह के बाद यह कह रहे हो कि इस बीत इस सरकार में घोटाला हुआ है उस सरकार में घोटाला हुआ है जबकि अब तो आपके ही मंत्री, विधायक प्रतिनिधी है आपकी पार्टी क्या कर रही है। वहीं उनके साथ आये प्रदेश अध्यक्ष डा0 मसूद अहमद ने कहा कि मौजूदा प्रदेश की सरकार बुरी तरह विफल है। जहां एक ओर शिक्षा मित्रो को भाजपा द्वारा चुनाव आश्वासन दिया गया वह भी मिथ्या साबित हुई है। श्वेत पत्र को बताकर पिछली सरकारों की कमियां दिखाकर अपनी निष्क्रियता पर पर्दा डालने का काम किया गया है। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, मो0 उस्मान, सुरेश अग्रहरि, प्रमोद यादव, विमलेश पाठक, प्रदेश सचिव सुरेश अग्रहरी,  मो0 असलम, लतीफ लतीफ बाबा, सत्येन्द्र खन्ना, राकेश दीक्षत, संजय शाह आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment