डी  जी  कालेज में उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द के साहित्यिक योगदान पर चर्चा आयोजित 
कानपुर। दयानन्द गल्र्स पीजी कालेज में उर्दू विभाग द्वारा सम्राट उपन्यासकार मंशी प्रेमचन्द की 137वी जन्मशती के उपलक्ष्य में प्रेमचन्द के साहित्यिक योगदान पर एक संगोष्ठी का आयोजन डा0 हिना अफशां द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य मुंशी प्रेमचन्द्र की कहानियों को वर्तमान परिपेक्ष्य में देखना है। कार्यक्रम का उदघाटन प्रचार्या डा0 साधना सिंह ने किया। मुख्य अतिथि डा0 राकेश शुक्ला ने अपने सम्बोधन में मुंशी प्रेमचन्द के साहित्यिक योगदान पर चर्चा की जिससे छात्राओं का ज्ञानवर्धन हुआ। संचालन डा0 नगमा जायसी ने किया। एमए उत्तरार्ध और पूर्वार्ध की छात्राए हिरा, अरशिम, माविया, तैयबा, नरगिस ने अपने पेपर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा0 हरतिमा कुमार, डा0 शक्ति पाण्डे, डा0 नीलम त्रिवेदी, डा0 रूखसाना सिददीकि, डा0 नगीना जबी आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment