बाल गंगाधर तिलक का निर्वाण दिवस मनाया गया 


कानपुर। कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में कानपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में तिलक जी का निर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने उनके चित्र पर माल्यापण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हर प्रकार अग्निहोत्री ने कहा कि देश में आज ऐसे महान नेताओं और उनके विचारो का न होना लगातार राजनीति को गर्त में धकेल रहा है। कहा कि यदि हम अपने महापुरूषो के ही बताये व बनाये मार्ग व उनकी नीतियों से प्रेरणा लेकर आगे बढे तो विश्व में भारत का मान सर्वोच्च शिखर पर होगा। कहा कि तिलक जी ने हर भारतीय के मन में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया था, कहा कि कानपुर में महाराष्ट्र मण्डल की स्थाना हुई थी और जब भी तिलक जी कानपुर आते थे तो वे मंदिर भी जरूर आते थे। यह मंदिर क्रांतिकारियों का अडडा था, क्योंकि यह स्टेशन के पास था और पुराना बस स्टाप भी यहीं पर था। कहा तिलक जी ने कई पुस्तकों का भी संपादन किया मरणेपरान्त श्रद्धांजलि देते हुए गांधी जी ने उन्हे आधुनिक भारत का निर्माता कहा और जवाहर लाल नेहरू ने भारतीय क्रांति का जनक बताया। कार्यकम में शंकरदत्त मिश्रा, त्रिलोकी त्रिवेदी, संजय शाह, कृपेश त्रिपाठी, अतहर नईम, केके तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment