तहसील दिवस में आने वाली  शिकायतों में आई कमी
 जिलाधिकारी

कानपुर नगर, मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन फूलबाग में किया गया। इस अवसर पर सभी विभाग के अधिकारी आम जनता की समस्याओं को सुनने तथा उसके निस्तारण के लिए उपस्थि रहे। जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीआईजी, सीएमओ सहित सभी विभागो के अफसरों ने लोगों की शिकायतो को सुना और विभागो को समस्याओं को जल्द निस्तारण के निर्देश दिये।
            तहसील दिवस के दौरान जिला अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील दिवस में आने वाली शिकातयों में कमी आयी है। उन्होने बताया कि अधीनस्थ अधिकारियों को सभी शिकायतों के निस्तारण के लिए कडे निर्देश दिये गये है, कि जनता की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण किया जाये। वही मुख्य विकास अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि कानपुर समाधान की श्रेणी में बासठवें नम्बर से ग्यारवें नम्बर पर आया है यह अच्छी पहल है। तहसील दिवस पर डीआईजी सोनिया सिंह, सीएमओं आरपी यादव सहित शहर के अन्य विभागों के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment