डीएम का आदेश बेअसर 
बगैर हेलमेट पेट्रोलपंपो पर  मिल रहा पेट्रोल


कानपुर।  शहर में आये दिन दुघर्टना के दौरान होने वाली मौतो को देखते हुए, लोगो के जीवन की सुरक्षा के लिए नगर के जिला अधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए नगर के सभी पेट्रोलपंप पर निर्देश दिये थे कि अब वाहन स्वामियों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नही दिया जायेगा। आदेश का पालन कराने जाने के लिए डीएम स्वयं भी पेट्रोलपंपों पर निरीक्षण करने पहुंचते थे। कुछ दिनो तक पेट्रोल पंप पर भी बिना हेलमेट बाइक सवारों को पेट्रोल नही दिया गया। इस मुहिम का ठीक ढंग से पालन कराने के लिए जिला अधिकारी ने डीएसओ को जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन अधिनस्थो की बेफिक्री ने डीएम के आदेशो की धज्जियां उडा दी और शहर के पेट्रोलपंपो पर फिर पहले जैसा ही सब कुछ हो गया।
              डीएम के आदेश के बाद कि बिना हेलमेट के बाइक सवारो को पेट्रोल न दिया जाये, यह फैसला पेट्रोपंप मालिको को रास नही आया। आदेश के बावजूद जहां कुछ पंपो पर बाइक सवारो को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जाता रहा वहीं डीएम ने स्वयं निरीक्षण भी किया और इस अभियान की सख्ती पर डीएसओ को जिम्मेदारी सौंपी। पर हमेशा की तरह यह आदेश बेमतलब साबित हुआ। लापरवाही डीएसओ ने इस ओर बिलकुल ध्यान नही दिया और अब हालत यह कि पेट्रोलपंपो पर कोई भी हेलमेट का नाम नही लेता। वाहन चालकों को ऐसे ही पेट्रोल दिया जा रहा हैं। डीएक का यह आदेश पेट्रोलपंप मालिकों को अखर रहा था, शायद बिना हेलमेट के पेट्रोल न देना और ग्राहको का लौटना उन्हे अखरने लगा था। डीएसओ की बेफ्रिकी ने पेट्रोलपंप संचालको के हौसले बढा दिये और एक बार फिर पेट्रोल की बिक्री पुराने ढर्रे से चलने लगी।

No comments:

Post a Comment