स्कूली बच्चों ने क्लास रूम में 
एलईडी पर देखा शपथग्रहण समारोह

कानपुर। रामनाथ कोविंद द्वारा कल 25 जुलाई को भारत के 14वें राष्ट्रपति पद ली गयी। यूपी के कानपुर देहात के परौख गांव में कोविंद का जन्म हुआ। शहर वासियों में इससे खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है। इस अवसर पर कल मंगलवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। मिष्ठान वितरण के साथ लोग नाचते झूमते रहे। इसी क्रम में चुन्नीगंज स्थित बीएनएसडी इंटर काॅलेज में भी बच्चों को शपथ ग्रहण समारोह दिखाने के लिए क्लास रूम में ही एलईडी टीवी लगवाई गयी थी, जिससे वो इसी स्कल के स्टूडेंट रहे कोविंद को शपथ लेता देख सकें। जहां काॅलेज के हर शिक्षक का सीना गर्व से फूला नही समा रहा था वहीं यहां के छात्रो ने भी जमकर जश्न मनाया। बच्चों को शपथग्रहण के दौरान शिक्षक प्रेरणा भी दे रहे थे और उन्हे बता रहे है कि अच्छी शिक्षा और लगन से बडी सफलता प्राप्त होती है, बच्चों ने भी खूब तालियां बजायी और कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है कि हमारे देश के राष्ट्रपति इसी स्कूल से पढे है। काॅलेज के वरिष्ठ शिक्षक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि राम नाथ कोविंग जी इसी स्कूल के छात्र रहे है। बच्चे उनका शपथ ग्रहण समारोह देख सके इसलिए क्लास में ही एलईडी टीवी लगवाया गया है।
         वही बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर काॅलेज में प्रधानाचार्य अंगद सिंह के द्वारा काॅलेज के बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया। इससे पहले प्रसिंपल रूम में बच्चों ने टीवी पर राष्ट्रपति जी का शपथग्रहण समारोह भी देखा। डा0 अंगद ंिसंह द्वारा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के जीवन परिचय को विस्तार से बतायागया। उन्होने कहा कि अपने देश में कोई भी व्यक्ति शून्य से शिखर तक पहुंच सकता है। भारतीय संविधान की यह विशेषता है कि इसमे सबकी प्रगति का प्रावधान है, कोई भी व्यक्ति अपने परिश्रम लगन निष्ठा से श्रेष्ठ पद प्राप्त कर सकता है।

No comments:

Post a Comment