गृहकर में  बढ़ोत्तरी के विरोध में 
 समाजवादी पार्टी का विशाल धरना


कानपुर। नगर निगम द्वारा शहर के 110 वार्ड के निवासियों, उधमियो, व्यापारियों के आवासों, वाणिज्य दुकानों का कर निर्धारण दो गुना से लेकर चार गुना बढाकर जनता पर उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए तथा बढे टैक्स को वापस लेने के लिए समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में नगर निगम गेट पर एक विशाल धरना दिया गया, जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता, विधायक, पदाधिकारी और सकडो कार्यक्रर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सर्वसम्मत से यह तय हुआ है कि नगर निगम द्वारा जो हाउस टैक्स बढाया गया है, नगर की जनता उसे बर्दास्त नही करेगी तथा राज्यपाल उ0प्र0 को इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त द्वारा एक ज्ञापन दिया गया। कहा कि शहर के निवासियों का हाउस टैक्स सन् 2013 में भाजपा के मयेर की अगुवायी में बढाया गया था, लेकिन शहर की सफाई, पेयजल की सुविधा भी पर्याप्त नही दी गयी। उल्टा शहरियो से ही अपने घर का कूडा उठाने के लिए नगर निगम द्वारा हर माह चार्ज लिया जाता है। कहा गया कि निगम द्वारा गलियो, मोहल्लो में 30 व 40 फुट पर बने मकानो से सात गुना तक टैक्स की नोटिसें भेजकर परेशान किया जा रहा है, जबकि हजारो मकान मालिक टैक्स की सीमा में नही आते। कहा कि इस बढोत्तरी से कारोबारियो को धक्का लगा है, मंदी के दौर में कारोबार का नुकसान के साथ बेकारी बढ रही है और जो भवन  स्वामियों पर बोझ डाला गया है उसे सपा ने गंभीरता से लिया है। कहा कि नगर निगम द्वारा बढाये गये हाउस टैक्स को वापस लिया जाये अन्यथा जनता में आक्रोश बढेगा। धरने में विधायकगण  इरफ़ान सोलंकी, सतीश निगम, अमिताभ बाजपेई, अम्बर त्रिवेदी, राकेश साहू, रियाजुददीन सिददीकी, सोमेन्द्र शर्मा, मनोरमा त्रिवेदी, पुष्पा शुक्ला, पिण्टू यादव, सरला सिंह, अजीत बाल्मीकि, अंकित, धीरज बाल्मीकि, निखलि कुमार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment