सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन व नई पहल संस्था ने गरीब बच्चों के साथ मनाया 73वां गणतंत्र दिवस

 

कानपुर। 73वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर सत्यकाम सामाजिक सेवा फाउंडेशन के द्वारा संचालित स्कूल में आज नई पहल परिवार समिति के तत्वावधान में कानपुर नगर के मवैया गांव में गरीब बच्चों को खान-पान व पठन सामग्री इत्यादि वितरित की गई। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुये प्रोग्राम का आरम्भ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता यादव ने झण्डारोहण और राष्ट्रगान से किया। 

सत्यकाम सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अंकित कुमार विश्वकर्मा ने इन गरीब बच्चों के लिये अपना जीवन समर्पित कर रखा है और हर मुमकिन प्रयास इन बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यह संस्था समय समय पर रक्तदान, नशा मुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित करती रहती है। बच्चों में शिक्षा के प्रति लगन/लगाव पैदा हो इसके लिए भी उनको प्रोत्साहित करना बहुत जरूरी है। क्यों ये बच्चे ही कल का भविष्य हैं और ये आगे चलकर देश की बागडोर सम्भालेंगे। इन गरीब बच्चों को हर सम्भव सहयोग देकर आगे बढ़ाया जायेगा। 

नयी पहल परिवार के अध्यक्ष विमलशाह ने अपनी टीम के जोश व खरोश के साथ पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम में बच्चों को पठन सामग्री व खान-पान का सामान वितरित करते हुये शिक्षा में क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये बच्चों को प्रोत्साहित किया। कोरोना से बचने के भी तरीके बच्चों को बताये और मास्क वितरित किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से सत्यकाम संस्था के अध्यक्ष अंकित कुमार विश्वकर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित जायसवाल, अनिल कुमार, सौरभ यादव, घनश्याम तिवारी, राम सुफल, नई पहल के संस्थापक विमलशाह, सुप्रिया, रिंकी, आरिफ़, फरहा, शिवम्, सत्यजीत, डी के पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment