मौलाना आजाद जयंती के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल ने कानपुर में लॉन्च किया नेशनल टैलेंट सर्च एप


आज दिनांक 11 नवंबर 2021 को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल कानपुर की टीम द्वारा नेशनल टैलेंट सर्च एप का पोस्टर लॉन्च खिदमत ए इंसानी फाउंडेशन परेड कानपुर में  किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रूप में शहर काजी हाफिज कुद्दुस हादी साहब, समाज सेवक शाहिद कामरान जी,  मौजूदगी में कानपुर हेड अबरार अली व सेक्रेट्री अशफ़ाक सिद्दिकी ने ए एम पी का नेशनल टैलेंट सर्च एप का पोस्टर लॉन्च किया।

एसोसिएशन ने बताया कि इस एप के माध्यम बच्चों के टैलेंट को उभारना है। इसके माध्यम से बच्चों स्कॉलर शिप भी दी जाएगी। जो की 5 हजार से लेकर 5 लाख सालाना तक है। इस एप के माध्यम से 5 लाख छात्र/ छात्राएं पार्टिसिपेट कर सकते हैं, 50 हजार स्कूल जुड़ चुके हैं, 5 हजार कॉलेज एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से तौहीद अहमद, मुजीब इकराम,शारिब, आदिल, आदि उपस्थित रहें।

*एनटीएस 2021 में कौन भाग ले सकता है* 

* वे छात्र जो वर्तमान में कक्षा 8, 9 या 10 में पढ़ने वाले किसी स्कूल में नामांकित हैं * छात्र जो वर्तमान में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021 - 2022 के लिए एक जूनियर या डिग्री कॉलेज में नामांकित हैं।

 * 13 से 15 वर्ष के बीच के मदरसा छात्र भाग ले सकते हैं

 # 13 साल कक्षा 8 के साथ, 

# 14 साल कक्षा 9 के साथ, और

 # 15 साल कक्षा 10 के साथ।

 * डिप्लोमा छात्र, आईटीआई, एनआईओएस 13 से 21 वर्ष की आयु सीमा वाले छात्र भाग ले सकते हैं; 

#जूनियर कॉलेज वाले डिप्लोमा छात्र,

 # माध्यमिक पाठ्यक्रम में एनआईओएस के छात्र कक्षा 10 के लिए स्कूल का पेपर लेंगे, और जूनियर कॉलेज के साथ वरिष्ठ माध्यमिक,

 # आईटीआई के छात्र 17 साल या उससे कम उम्र के जूनियर कॉलेज और अन्यथा सीनियर कॉलेज में शामिल होंगे।

 * केवल भारत में पढ़ रहे भारतीय नागरिक पात्र हैं। 

* सभी उम्र 31 जुलाई 2021 को हैं। 


*नोट:* विजेता छात्रों को पात्रता का दस्तावेजी साक्ष्य देना होगा।

भवदीय

अशफ़ाक सिद्दिकी

सेक्रेट्री AMP कानपुर

9305255347

No comments:

Post a Comment