रोटरी एलीट द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं युवा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन


रोटरी क्लब कानपुर एलीट द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं युवा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय बाल भवन परिसर में किया गया मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय राय शेर पुरिया ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में युवा कैसे भागीदारी करें विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए पूर्व मंडल अध्यक्ष रो दिनेश चंद्र शुक्ला ने वर्तमान परिपेक्ष में व्यवसाय के लिए विचार में बदलाव लाने पर जोर देते हुए युवाओं को प्रत्यक्ष में भागीदारी का आह्वान किया मंडल अध्यक्ष मनोनीत विवेक गर्ग ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए समसामयिक विषय के आयोजन पर बधाइयां दी पूर्व मंडल अध्यक्ष विनय अस्थाना ने क्लब के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व चिंतक डॉ श्याम बाबू गुप्ता ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए युवाओं को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करने का आवाहन किया तो संघ के नेता भवानी भीख सिंह ने युवाओं से गांव छोड़कर शहर ना आने व गांव में ही रोजगार के अवसर खोजने हेतु प्रोत्साहित किया इस अवसर पर विभिन्न कार्य क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य हेतु 15 नागरिकों को सम्मानित किया गया नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों सहित क्लब अध्यक्ष अनुराग पांडे ने आगंतुकों का स्वागत किया वह सचिव प्रीति बग्गा ने धन्यवाद ज्ञापित किया क्लब के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित अमित झा विवेक पांडे विजय दुग्गल विकास पांडे चार्टर्ड अकाउंटेंट आशीष अग्रवाल व पूर्व अग्रवाल सहित तमाम चार्टर्ड अकाउंटेंट व आयकर अधिवक्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रोड़ा आशीष मिश्रा ने किया


No comments:

Post a Comment