रोटरी इलीट का 9वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न


कानपुर।  रोटरी क्लब कानपुर एलीट का नवां अधिष्ठापन समारोह स्थानीय गैंजेस क्लब में संपन्न हुआ। समारोह के अधिष्ठापन अतिथि माननीय नीलिमा कटियार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व रोटरी अतिथि मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल रहे। दीप प्रज्वलन के साथ अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया व सचिव नैना सिंह चौहान ने वर्ष 2020-21 की रिपोर्ट प्रस्तुत की तदोपरांत कालर बदलकर वर्ष 2021-22 हेतु अध्यक्ष पद का पदभार अनुराग पांडे को दिया तथा सचिव का पद प्रीति बग्गा ने ग्रहण किया।
पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय आगा मंडल 3120 को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया जिसके प्रति उन्होंने आभार ज्ञापित किया तदोपरांत मंडल अध्यक्ष मनोनीत विवेक गर्ग का सम्मान किया गया एवं रोटरी सर्विस अवार्ड, नगर व शहर के बाहर के लगभग 21 लोगों के उनके कार्यक्षेत्र की विशिष्ट उपलब्धियों हेतु दिया गया जिसमें लखीमपुर के प्रतिष्ठित सीए पवन कपूर भी शामिल रहे तदोपरांत 6 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर्स अवार्ड दिया गया व वर्ष भर समाज सेवा में तत्पर क्लब के सहयोग हेतु 8 एनजीओ को सम्मानित किया गया।
अपने आशीर्वचनों में श्रीमती नीलिमा कटियार ने क्लब के व्यवहारिक सेवा कार्यों की तारीफ करते हुए आगामी अध्यक्ष सचिव को उपलब्धि पूर्ण वर्ष का आशीर्वाद दिया तो मंडल अध्यक्ष मनोज सिंघल ने क्लब के अतिरिक्त विशिष्ट सेवा की अपेक्षा करते हुए पूर्व बोर्ड को बधाई दी विवेक गर्ग ने स्वागत हेतु धन्यवाद दिया व सुखद उपलब्धि पूर्ण भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव विनय अस्थाना निवर्तमान डी सी शुक्ला सहित अन्य जिले के रोटरी सदस्य व कानपुर के अन्य क्लबों के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन अमित अग्रवाल ने किया विजय दुग्गल विवेक पांडे डॉ आशीष मिश्रा आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे और अमित झा व अश्वनी दीक्षित ने सभा का आयोजन किया।

No comments:

Post a Comment