हिन्दी भाषा एवम साहित्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

अखिल भारतीय हिन्दी महासभा कानपुर प्रान्त के तत्वावधान में हिन्दी पखवारा के अन्तर्गत "हिन्दी भाषा एवम साहित्य" विषय पर एक शानदार शैक्षिक,वैचारिक संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय यूनाइटेड पब्लिक स्कूल कानपुर के सभागार में महासभा कानपुर प्रान्त की अध्यक्ष कुसुम सिंह "अविचल" के अति आत्मीय संयोजन में आयोजित इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम का आगाज नगर के वरिष्ठ साहित्यकार आ०हरि लाल मिलन जी के राष्ट्रभाषा गान व समापन कुसुम सिंह "अविचल" रचित राष्ट्र गान वन्दे मातरम के साथ हुआ।महासभा की अध्यक्षा डा० कुसुम सिंह अविचल ने अपने मधुरिम स्वागत उद्बोधन के माध्यम से सभागार में उपस्थित सभी महनीय अतिथियों का अभिनन्दन किया।मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०इंद्रमोहन रोहतगी,कार्यक्रम अध्यक्ष डा० श्याम बाबू गुप्ता एवम अन्य गणमान्य महानुभावों द्वारा हुआ। मां सरस्वती की सुन्दर वन्दना नगर के जाने माने समाजसेवी,संगीतज्ञ,कवि श्री सुरेश गुप्त राजहंस द्वारा प्रस्तुत की गई।मंचस्थ सम्माननीय अतिथियों का स्वागत स्वयं महासभा अध्यक्षा व अन्य महानुभावों द्वारा बैज अलंकरण व उत्तरीय डालकर किया।कार्यक्रम में नगर के सुधी शिक्षा,भाषा व साहित्य से जुड़े मनीषियों की भारी संख्या में गरिमापूर्ण उपस्थिति ने आयोजन को उच्च आयाम प्रदान किया।महासभा की अध्यक्षा ने मंचस्थ अतिथियों संग महासभा कानपुर प्रान्त कार्यकारिणी को नियुक्ति प्रमाणपत्र व बैज अलंकरण से सम्मानित किया।कार्यक्रम का अति कुशल संचालन कवयित्री वीना सिंह उदय एवं मीडिया का समुचित दायित्व वैभव मिश्रा ने बड़ी कुशलता से निभाया। मुख्य अतिथि डा०इंद्रमोहन रोहतगी के उत्साहवर्धक वक्तव्य व कार्यक्रम अध्यक्ष डा०श्याम बाबू गुप्ता के समग्र शानदार उद्बोधन के पश्चात आभार व धन्यवाद ज्ञापन महासभा के महामंत्री श्री आदित्य कटियार द्वारा किया गया। वन्दे मातरम गान के साथ कार्यक्रम कार्यक्रम सफ़लता पूर्वक संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment