सबस्टेशनों में दलालो का बोलबाला : इखलाक अहमद डेविड


कानपुर 27 सितंबर स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी व केस्को में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केस्को प्रमुख कार्यालय में केस्कों प्रबंध निदेशक से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।

प्रतिनिधि मंडल ने केस्कों प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा को अवगत कराया कि कैम्पों के लगने के बावजूद मीटर नही लग रहे है अधिकारियों/कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को नये मीटर लगवाने के आदेश दे। चमनगंज, वाजिदपुर, बाबूपुरवा, सुजातगंज, साईकिल मार्केट, ग्वालटोली, सबस्टेशनो पर दलालों का बोल बाला है गलत बिलों को दुरुस्त कराने, नये मीटर लगवाने मीटरों को हटवाने का कार्य करने में केस्को सबस्टेशन के अधिकारी गरीब उपभोक्ताओं को सिर्फ दौड़ाते है उनका एक जवाब कल आना लेकिन कल कभी आता ही नही वही कार्य दलालों के द्वारा करवाने में समय नही लगता लेकिन उनकी पैसो की डिमांड अधिक होती है।केस्कों के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होने के साथ दलालो को सबस्टेशनों से बाहर किया जाए। भूमिगत बिजली केबिल डालने के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया 4-5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया केस्कों की लापरवाही/भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है। कानपुर नगर की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, कानपुर नगर से करोड़ो की वसूली तो करते है लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन केस्कों प्रबंधन निदेशक अनिल ढींगरा को सौंपा केस्कों प्रबंधन निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो में आ रही खामियों को दूर करने, दलालों को सबस्टेशनों से बाहर करने, मीटर लगाने में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने व भूमिगत बिजली केबिल डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।

ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद आदिल, अन्सार हुसैन, एजाज़ रशीद, मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment