कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन समारोह


कानपुर, जी0एन0के0इंटर कॉलेज, सिविल लाइन में आज कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें रोटरी क्लब इन्डस्टियल के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिनेश शुक्ला ने फीता काट करके उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया ।मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर के द्वारा गरीब छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मदद मिलेगी। रोटरी क्लब इन्डस्टियल के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को 6 माह की निशुल्क शिक्षा दी जायेगी। गरीब कन्याओं के लिये सिलाई, बुनाई, काफ्ट की टेनिग की भी सुविधा दी जायेगी। बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जायेगी। जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को सीखा करके बच्चों को माता पिता के हाथों को मजबूत किया जाएगा। मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया। आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह अवधेश कटियार ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रीतू महेश्वरी, ऊषा अग्रवाल, अल्का भार्गव, नमिता सेठ, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, सुधा सिंह, राजेन्द्र पाल, अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला, अजय मिश्रा, भगवत जोशी, गोल्डी द्विवेदी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment