व्यापारियों ने भरी हुंकार 2022 में बनाएंगे अखिलेश सरकार



कानपुर, समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रमीण इकाई की कार्यकारिणी घोषणा व स्वागत समारोह का आयोजन सपा कानपुर ग्रामीण कार्यालय में हुआ जिसमें सभी ने 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाने का संकल्प लिया।समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कानपुर ग्रामीण कार्यकारिणीं की घोषणा की।मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व अध्यक्षता कर रहे ग्रामीण सपा अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने सभी को मनोयन पत्र सौंपते हुए बाज़ारों,कस्बों व ग्रामीण अंचल में समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम करने की अपील की।इस मौके पर  प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने नवमनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए कहा की व्यापरियों को नफरत की राजनीति से ज़्यादा अब काम की राजनीति पसंद है इसलिए व्यापारी भाजपा सरकार को बदलकर 2022 में अब अखिलेश सरकार बनवाएंगे।व्यापार बचाने के लिए अखिलेश सरकार ही विकल्प है।सपा ग्रामीण अध्यक्ष राघवेंद्र यादव ने कहा की व्यापारियों की समस्याओं के लिए समाजवादी व्यापार सभा निरन्तर संघर्ष कर रही है और छोटे मध्यमवर्गीय व्यापारी सपा को ही विकल्प के रूप में देखने लगे हैं।व्यापारी अपनी शक्ति को पहचानें व एकजुट होकर एक दूसरे के हितों की लिए कार्य करें जिससे कानपुर के व्यापारियों को इंसाफ मिल सके।संचालन कर रहे प्रदेश सचिव व्यापार सभा संजय बिस्वारी ने कहा की व्यापारी लगातार मांग कर रहे हैं की जीएसटी की विसंगतियों को दूर किया जाये पर सरकार सुन नहीं रही।कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा की ग्रामीण का व्यापारी अपराध,इंस्पेक्टर राज,महंगाई,जटिल कर प्रणाली से पीड़ित है और संवेदनहीन सरकार से मुक्ति चाहता है।कानपुर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,सुरेश गुप्ता,प्रदीप वाल्मीकि समेत वरिष्ठ समाजवादियों ने भी संबोधन किया।नई कार्यकारिणीं में इमाममुद्दीन इदरीसी महासचिव,आयुष यादव कोषाध्यक्ष,शशि प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी,शेषनाथ यादव,सुभाष गुप्ता,अमित यादव,जगदीश यादव,प्रांशु कटियार,राहुल यादव सभी उपाध्यक्ष,मेराज खान कल्याणपुर अध्यक्ष,अमर सिंह यादव बिठूर अध्यक्ष,प्राणेश पांडे बिल्हौर अध्यक्ष,चांद खान घाटमपुर अध्यक्ष,धर्मेंद्र कुमार महाराजपुर अध्यक्ष घोषित हुए।

No comments:

Post a Comment