गंगा के जलस्तर की प्रतिदिन की रिपोर्ट हर 24 घंटे में जिलाधिकारी को अवगत कराया

कानपुर । उत्तराखंड में अलकनंदा नदी में एक ग्लेशियर टूट जाने से  उत्तराखंड के कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके चलते उत्तराखंड के आसपास क्षेत्रों को अलर्ट भी घोषित कर दिया गया। वही कानपुर नगर में भी आने वाले दिनों में गंगा का जलस्तर बढ़ने की संभावना व्यक्त करते हुए गंगा बैराज के अधिशासी अभियंता जेपी सिंह जिन्होंने बताया कि अलकनंदा नदी पर एक ग्लेशियर टूट कर गिरा है जिसमें उसमें एक निर्मित बांध भी टूट गया है इस बांध के टूट जाने से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि गंगा का बढ़ा हुआ जलस्तर हरिद्वार नरोरा होते हुए कानपुर पहुंचेगा और इसमें करीब 8 से 10 दिन का समय लगेगा जिसकी क्षमता लगभग एक लाख क्यूसेक होगी उन्होंने शहरवासियों से भी कहा है कि इसमें बहुत ज्यादा घबराने की और पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह हमारे पूरे कंट्रोल में रहेगा उन्होंने बताया कि गंगा के जलस्तर की प्रतिदिन की रिपोर्ट हर 24 घंटे में जिलाधिकारी को अवगत कराया जाएगा फिलहाल बढ़े हुए पानी से किसी तरीके से रिस्ट्रिक्शन की आवश्यकता अभी नहीं है।


No comments:

Post a Comment