शहर क़ाज़ी मौलाना रियाज़ हशमती के इंतक़ाल पर मदरसा रज़विया गौसुल उलूम मे ताजियत पेश की गई

कानपुर:क़ाज़ी-ए-शहर कानपुर  मौलाना रियाज़ अहमद हशमती के इंतक़ाल पुर मलाल पर मदरसा रज़विया गौसुल उलूम तलव्वा मंडी कोपरगंज मे ताजियती जलसा हुआ जिसकी सदारत तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की मौलाना मुर्तज़ी शरीफी ने कहा कि मौलाना रियाज़ अहमद हशमती का छोटो पर शफक़त भरा हाथ रहता था जब उनसे कोई मिलने जाता तो वह उनका ही हो जाता अल्लाह पाक उनकी कब्रे अनवर पर नूरो अनवार की बारिशे अता फरमाए मदरसा के प्रिंसिपल हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने कहा कि क़ाज़ी शहर ने पूरी उम्र मे लोगो को दीन की तरफ आगे बढ़ने का सही रास्ता बताया कहीं तालीमी बेदारी जुलूस तो कही तहरीके सलात की दावत देकर लोगो को बेदार किया यही वजह रही कि आपके  जनाज़ा मे इतना बड़ा मजमा जिसमे शहर के अलावा कई शहरो के लोगो ने शिरकत की प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ नूर आलम अज़हरी ने किया और मदरसा के तलबा ने नात पाक पेश की सलातो सलाम के बाद फातिहा ख्वानी हुई और दुआ की गई इस मौक़े पर मौलाना मुबारक अली फ़ैज़ी,हयात ज़फर हाशमी,मक़सूद आलम,मोहम्मद आरिफ,राजा बाबू आदि लोग थे!

No comments:

Post a Comment