तुम में से हर एक अपने घरवालों का जिम्मेदार : हाशिम अशरफी


कानपुर, अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करो उनको अदब सिखाओ उनके साथ अच्छा बर्ताव करो उनको प्यार मोहब्बत से सिखाओ जब उनसे वादा करो तो पूरा करो नमाजो की ताकीद करो 7 बरस की उम्र से नमाज का हुक्म दो 10 साल की उम्र में अगर नमाज न पढ़ें तो सख्ती करें जब बच्चा 10 बरस का हो जाए तो उसका बिस्तर अलग कर दो औलाद की परवरिश मां बाप की अहम जिम्मेदारी है हदीस में है तुम में से हर एक अपने घरवालों का जिम्मेदार है और उसके मुतालिक उससे पूछताछ होगी उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुकाम केडीए कॉलोनी जाजमऊ में काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने व्यक्त किए श्री अशर्फी ने कहा मां बाप की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों की पैदाइश से लेकर जवानी तक अच्छी तालीम और तरबियत करें उनका अच्छा नाम रखें बचपन से ही उनको अच्छे अखलाक और अच्छी आदतें सिखाएं बुरी आदतों और बुरे कामों से रोके औलाद की परवरिश में जरा सी भी  काहिली ना हो कि बच्चा गलत आदतों में पढ़कर बिगड़ जाए और बड़ा होकर खानदान, समाज के लिए जिल्लत और बर्बादी की वजह बने बच्चों की तरबीयत पर खास तवज्जो दें कि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं उनकी इसलाह से आने वाला समाज सही होग मो.जाबिर ने उलमा का हार फूल से शानदार स्वागत किया मौलाना मो.कासिम अशरफी ने भी विचार व्यक्त किये इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने किया खुर्शीद आलम,हाफिज अरशद अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताक़ ने नातो मनक़बत पेश किए  संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से साबिर अली, हाजी अब्दुल हमीद, हाजी हैदर, हाजी सलीम, शाकिर अली,हाजी सफ़दर, दिलदार, मौलाना सुहैब मिस्बाही, मौलाना हस्सान अख्तर, हाफिज हशमतुल्लाह, हाफिज़ मसूद रज़ा आदि उपस्थित थे!


No comments:

Post a Comment