अमेरिका में भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को मिला अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड

कानपुर! यूनीवर्सिटी आॅफ कैन्साॅस, लारेंस (अमेरिका) के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को केमिस्ट्री विषय में श्रेष्ठ शोध कार्य करने के लिए ‘कारनेलियस मैक्कुलम रिसर्च अवार्ड-2018’ प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह में विश्वविख्यात रसायन वैज्ञानिक प्रो0 ब्रायन बी0 लायर्ड ने अंकिता को जेहाॅक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान करते हुए उसके शोधकार्य को अतुलनीय बताया।
स्थानीय साकेत नगर निवासी अंकिता के पिता डाॅ0 अनिल कटियार ने बताया कि उसने अपनी प्ररम्भिक शिक्षा डा0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर एवं सरदार पटेल स्कूल से करने के बाद इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च भोपाल से बी.एस.-एम.एस.   (डुअल डिग्री) 2016 में प्राप्त की थी। उसी वर्ष उसने आई.आई.टी.-गेट, सी.एस.आई.आर.-नेट, यूजीसी-नेट, जीआरई एवं टाॅफेल परीक्षाएं भी बहुत अच्छी रैंक से उत्तीर्ण की थीें। यूनिवर्सिटी आॅफ कैन्साॅस अमेरिका ने केमिस्ट्री में विशिष्ट शोध एवं पीएचडी उपाधि के लिए वर्ष-2016 में उसे पांच वर्ष के लिए पूर्ण स्काॅलरशिप प्रदान करते हुए शोधकार्य के लिए आमंत्रित किया था। अल्प समय में ही अंकिता ने अपने अनुपम शोध कार्य से अमेरिका में भारत का परचम लहराते हुए कानपुर नगर का मान बढ़ाया तथा महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए एक मिशाल पेश की है। लाइबे्ररी साइंस में एमफिल माँ श्रीमती उपमा कटियार को अपना पे्ररणाश्रोत मानने वाली अंकिता का बड़ा भाई प्रतीक लेदर इंजीनियर एवं बड़ी बहन एकता गारमेन्ट एण्ड फैशन टेक्नोलाॅजी में स्नातक हैं। अंकिता की इस उपलब्धि से गद्गद उसका परिवार उससे भविष्य में और श्री श्रेष्ठ कार्य करने की अपेक्षा रखता है। उसके पिता बताते हैं कि बचपन से ही विश्वस्तरीय वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखने वाली अंकिता का सपना अब पूरा हो रहा है। अंकिता एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला को अपना आदर्श मानती है।

CSJMU : EDU-FEST 2018


हाफिज़ फैसल को जौहर खिदमत एवार्ड

कानपुर आज मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा दीन और समाज के लिए बेलौस खिदमत करने वाले युवा हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी को जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने जौहर खिदमत एवार्ड से सम्मानित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि आज दीन की खिदमत का जो जज्बा हाफिज़ फैसल के दिल में है और समाज का दर्द लेकर सदैव तत्पर रहने वालों जौहर एसोसिएशन हमेशा प्रोत्साहित करती है इसी कड़ी में आज हाफिज़ फैसल को सम्मानित करके इनकी हौसला अफजाई की गई।
इस अवसर पर जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, साकिब अन्सारी, नियाज उस्मानी, अज़ीज़ अहमद चिश्ती, इरफान बरकाती, हाफिज़ वाहिद अली, मौलाना जहूर आलम, मौलाना मुबारक अली, हाफिज़ जलालउद्दीन, अजय सविता, फैजान डीके, आर्यन अन्सारी, मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान, रियाज़ कुरैशी, मोहम्मद शारिक आदि थे।
विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें कार्यकर्ता : उप मुख्यमंत्री 


बैठक लेते उप मुख्यमंत्री व पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता 
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उ०प्र० सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कानपुर महानगर में आगमन हुआ। केशव प्रसाद मौर्य कानपुर ग्रामीण के छाजा गांव से ग्राम प्रवास करके सर्किट हाउस पहुंचे थे।
सर्किट हाउस में केशव प्रसाद मौर्य ने जिला समन्वय समिति एवं जिल पदाधिकारियां एवं मण्डल अध्यक्ष गणों के साथ बैठकें की। पहली जिला समन्वय समिति की बैठक में भा.ज.पा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने संचालन किया एवं भा.ज.पा कानपुर दक्षिण की जिला अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने अध्यक्षता की। 
बैठक को सम्बोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, भा.ज.पा ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। कहा कि, चुनाव की तैयारी में समन्वय समिति की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता पूर्णतया पार्टी के लिये समर्पित रहता है एवं कार्यकर्ताओं के बल पर ही हमने 2014 एवं 2017 का चुनाव ऐतिहासिक बहुमत से जीता हो। उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुचायेंं एवं जनमानस को लाभ दिलाने में अपना योगदान सुनिश्चित करायें। ग्राम प्रवास के दौरान जो भी जनमानस की कठिनाईयां संज्ञान में आ रही है उन सबको जल्द ही दूर किया जायेगा। इसके उपरान्त जिला पदाधिकारियां एवं मंडल अध्यक्षों की एक बैठक भी सम्पन्न हुई। 
इस बैठक को सम्बोधित करते हुये उप मुख्यमंत्री ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जनमानस एवं पार्टी कार्यकर्ता का हित सर्वोपरि है। कहा, सरकार में पार्टी कार्यकर्ता जो भी जनहित के कार्य करना चाहेंगे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा कि प्रत्येक माह में जिला समन्वय समिति एवं जिला पदाधिकारियां के साथ बैठक एवं सभी की समस्याओं का निराकरण किया जायगे। 
उन्होंने कहा, हमारी पार्टी की सरकार मे जनहित सर्वोपरि है। बिलम्ब हो जाने के कारण सभी मडंल अध्यक्ष से उन्हाने हैलीपैड पर ही भटे करके उनकी समस्याआें का ेसुना और अगली बैठक मे ंविस्तार से उनकी समस्याआें का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।   बैठकों में प्रमुख रूप से देवेन्द्र सिंह भोले, अरूण पाठक, महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, प्रकाश पाल, मोहित पाण्डेय, रामलखन रावत, सुनील बजाज, सत्येन्द्र नाथ पाण्डेय, पूनम कपूर, शिवराम सिंह, शिवशंकर सैनी, दीपक सिंह, कमल तिवारी, रंजीता पाठक, किरन तिवारी, आकाश शुक्ला, आशापाल, प्रमोद विश्वकर्मा, शाभ्ेा श्रीवास्तव, राजेश सिंह सेंगर, नीरज सेंगर, विजय मिश्रा, अनुपम मिश्रा, विनय त्रिपाठी, रंजीता भदौरिया, देवेन्द्र सिंह बोरा, अमर नाथ गुप्ता, रमाशकंर अग्रहरि, गिरजेश बाजपेयी, श्यामू तिवारी, कृष्ण कुमार तिवारी आदि थे।