अमेरिका में भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को मिला अंतर्राष्ट्रीय श्रेष्ठता अवार्ड

कानपुर! यूनीवर्सिटी आॅफ कैन्साॅस, लारेंस (अमेरिका) के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा भारतीय शोध छात्रा अंकिता कटियार को केमिस्ट्री विषय में श्रेष्ठ शोध कार्य करने के लिए ‘कारनेलियस मैक्कुलम रिसर्च अवार्ड-2018’ प्रदान किया गया है। सम्मान समारोह में विश्वविख्यात रसायन वैज्ञानिक प्रो0 ब्रायन बी0 लायर्ड ने अंकिता को जेहाॅक प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान करते हुए उसके शोधकार्य को अतुलनीय बताया।
स्थानीय साकेत नगर निवासी अंकिता के पिता डाॅ0 अनिल कटियार ने बताया कि उसने अपनी प्ररम्भिक शिक्षा डा0 वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर एवं सरदार पटेल स्कूल से करने के बाद इण्डियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजूकेशन एण्ड रिसर्च भोपाल से बी.एस.-एम.एस.   (डुअल डिग्री) 2016 में प्राप्त की थी। उसी वर्ष उसने आई.आई.टी.-गेट, सी.एस.आई.आर.-नेट, यूजीसी-नेट, जीआरई एवं टाॅफेल परीक्षाएं भी बहुत अच्छी रैंक से उत्तीर्ण की थीें। यूनिवर्सिटी आॅफ कैन्साॅस अमेरिका ने केमिस्ट्री में विशिष्ट शोध एवं पीएचडी उपाधि के लिए वर्ष-2016 में उसे पांच वर्ष के लिए पूर्ण स्काॅलरशिप प्रदान करते हुए शोधकार्य के लिए आमंत्रित किया था। अल्प समय में ही अंकिता ने अपने अनुपम शोध कार्य से अमेरिका में भारत का परचम लहराते हुए कानपुर नगर का मान बढ़ाया तथा महिला शिक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए एक मिशाल पेश की है। लाइबे्ररी साइंस में एमफिल माँ श्रीमती उपमा कटियार को अपना पे्ररणाश्रोत मानने वाली अंकिता का बड़ा भाई प्रतीक लेदर इंजीनियर एवं बड़ी बहन एकता गारमेन्ट एण्ड फैशन टेक्नोलाॅजी में स्नातक हैं। अंकिता की इस उपलब्धि से गद्गद उसका परिवार उससे भविष्य में और श्री श्रेष्ठ कार्य करने की अपेक्षा रखता है। उसके पिता बताते हैं कि बचपन से ही विश्वस्तरीय वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखने वाली अंकिता का सपना अब पूरा हो रहा है। अंकिता एपीजे अब्दुल कलाम और कल्पना चावला को अपना आदर्श मानती है।

No comments:

Post a Comment