मनाया गया 21वां संकल्प दिवस

कानपुर नगर, महर्षि बालमीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा मोतीझील बाल्मीकि उपवन में 21वां संकल्प दिवस व सम्मान समरोह मनाया गया जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय, भाजपा विधायिका नीमिला कटियार, सांसद देवेन्द्र सिं भोज, सपा पूर्व विधालय सतीश निगम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
            उपस्थित अतिथियों ने बाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यापण कर तथा दीप प्रज्जवलित किया। नीलिमा कटिया ने कहा कि रामायण विश्व का सबसे पावन ग्रन्थ है, जिसे बाल्मीकि जी ने लिखा है और समाज के लोग उनसे प्रेरणा लेकर उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होनाचाहिये। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान 31 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन हुऐ, जिसके प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमश करोचिय, सुनील कुमार सुमन, रवि घुटाली, जीतू गहरवार, सतीश बाल्मीकि, राम गोपाल सागर आदि को महापौर ने सम्मानित किया साथ ही सभी उपस्थित जनों ने बेटी बचाओं, बैटी पढाओं तथा पर्यावरण और स्वच्छता अभियान चलाने, वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश भारती ने की तथा रकोश ताराचन्द्र, विनोद कुमार, बाबादीन मिसुरिया, रामलाल समुद्रे, सुरेश राका, माता प्रसाद सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment