एलईडी लाइट व पोल का किया कैबिनेट मंत्री ने शुभारंभ 

कानपुर। कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और महापौर प्रमिला पांडे के द्वारा हरजिंदर नगर चौराहे में एलईडी लाइट व पोल लगाने के कार्यों का शुभारंभ पोल की फाउंडेशन बनाने के काम से प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता व पार्षदगण उपस्थित थे नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि एयरफोर्स चौराहे से जगई पुरवा तक 3. 11 किलोमीटर में 145 पोल व 290 एलईडी लाइट लगाई जाएगी। जिसके अंतर्गत लगभग 61 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होगी तथा इसकी रोशनी भी बहुत अच्छी होगी महापौर उर्मिला पांडे ने कहा कि मैं आजकल सभी वार्डों में जाकर समस्या देख रही हूं पूरे कानपुर को एलईडी लाइट लगाकर चमकाने का प्रयास किया जाएगा जिससे ऊर्जा की बचत होगी शीघ्र ही कानपुर में स्वच्छता का अभियान भी चलाया जाएगा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 2019 तक पूरे कानपुर को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाएगा तथा विकास की गति को आगे बढ़ाया जाएगा दूसरे शहरों से रामादेवी व हरजिंदर नगर में आने वाला व्यक्ति जब प्रवेश करेगा तो सुंदर कानपुर की कल्पना करेगा मेरा यह प्रयास रहेगा कि शासन स्तर से विभिन्न विभागों से अपनी विधानसभा है एवं कानपुर महानगर के लिए बड़ी बड़ी योजनाएं लाकर कानपुर का विकास कराया जाए। सतीश महाना ने प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी बताई मुख्य रूप से उपस्थित सतीश महाना, प्रमिला पांडे, पीएन राय, अमृतलाल, बीडी राय, राकेश तिवारी, गायत्री उमराव, कैलाश पांडे, मोहिनी शुक्ला, संगीता बाली, रीता कुशवाहा, सौरव तिवारी, दिनेश तिवारी,व अतुल शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment