विश्व डायबिटीज दिवस पर निकाली गयी रैली
कानपुर नगर, विश्व डायबिटीज दिवस पर इण्डियन मेडिकल ऐसासिएश के डाक्टर सदस्यों ने एक जागरूकता रैली का आयोजन आईएमए हाल परेड से किया। यह रैली परेड से होकर फूलबाग पहुंची तथा वापस आईएमए भवन परेड पर समाप्त हुई। इस दौरान डाक्टर हाथों में श्लोगन्स लिखी तख्ती लिये हुऐ थे। रैली में डा0 बृजेन्द्र शुक्ला, डा0 किरन पाण्डेय, डा0 अनुराग मेहरोत्रा, डा0 कुनाल सहाय, डा0 शालिनी मोहन, डा0 गुलशगुफ्ता, डा0 रीता मिततल, डा0 दीपक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही आईएमऐ तथा यूनविर्सिटी इंस्टीटयूट आफ हेल्थ साइंसेस, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविधालय द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 जेवी वैशम्पायन व उ0प्र0 डायबिटीज ऐसो0 केपूर्व अध्यक्ष डा0 बृजमोहन उपस्थित रहे। व्याख्यान का उदघाटन मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता केसाथ आईएमए कानपुर अध्यक्ष डा0 प्रवीन कटियार, प्रो0 संजय श्रीवास्तव, डा0 रश्मि गोरे व डा0 विवेक सचान द्वारा किया गया। डा0 प्रवीन कटियार ने बताया कि डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या बहुत तेजी से बढ रही है। इस बार वल्र्ड डायबिटीज डे की थ्ीाम है वूमेन एण्ड डायबिटीज अवर राइट टू ए हेल्थी फ्यूचर। इस थीम के द्वारा वे महिलाये जो कि मधुमेह बीमारी से ग्रसित है या जिनमें इस बीमारी को होने की संभावना अधिक है उनको आवश्यक दवायें उपलब्ध कराना, प्रशिक्षित करना व डायबिटीज के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देकर टाइप-2 डायबिटीज से बचाना प्रमुख है। डा0 विवेक सचान कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, तृतीय इकाई ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वर्ष पर्यन्त स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के क्षेत्र में विश्वविधालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। व्याख्यान में विश्वविधालय के विभिनन विभागो के विधार्थियों तथा शिक्षक के साथ डा0 एसके निगम, प्रो0 संजय स्वर्णकार, डा0 सिधांशु राय, डा0 आशीष श्रीवासतव, डा0 केके पाण्डे, डा0 भारती दीक्षित, डा0 शाह मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment