कानपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता संगोष्ठी
विकास की सहभागिता के लिए घरों से निकलकर खूब करें मतदान : जिलाधिकारी
कानपुर । आगामी 22 नवम्बर को होने वाले नगर निकाय के चुनाव में मतदान में सबसे पहले अपने मत का प्रयोग करने वाले मतदाता को जिला प्रशासन की ओर से प्रमाणपत्र दिया जायेगा। ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें, इसके लिए बच्चों को चाहिए कि वे अपने माता-पिता से मतदान संकल्प पत्र भरवाएं ताकि उन्हें अपने जिम्मेदारी का एहसास हो सके। यह बात जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने कानपुर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता गोष्ठी में कही। 
नवीन मार्केट शिक्षक पार्क में आयोजित मतदाता जागरूक गोष्ठी में बोलते हुए जिलाधिकारी ने आगे कहा, विकास के लिए जनता को इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा। यह मौका पांच साल में एक बार आता है। अपने मताधिकार का उपयोग करें और जनपद के विकास की इबारत में अपनी भूमिका अदा करें। मतदान के दिन को छुट्टी समझकर घर पर न बैठें। मतदान केन्द्रों में पहुंचे अपनी भागीदारी बढ़ाये और वोटिंग प्रतिशत के पूर्व रिकार्डों को तोड़कर प्रत्याशी के रूप में अच्छा और बेहतर विकल्प चुनें। केन्द्रों पर भयमुक्त होकर पहुंचे। वाहन को भी मतदान स्थल से 100 दूर पहले तक ले जा सकते हैं। विकास के इस हवन कुंड में अपनी वोट के रूप में आहूति जरूर दें। 
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक अखिलेश कुमार मीणा ने कहा, शांति व भयमुक्त होकर चुनाव सम्पन्न कराने के लिए शहर में पर्याप्त फोर्स है। वाहनों की कोई चेकिंग नहीं होगी। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता को लोग अपनी मद्द से मतदान स्थल पर बे रोक-टोक के ले जा सकते हैं। इस दिन किसी भी वाहन का चालान नहीं काटा जाएगा। चुनाव को दो कम्पनी आरएएफ व पीएससी बल भी रिजर्व में रखा गया है। जनपद की जनता से एसएसपी ने कानपुर प्रेस क्लब व पत्रकारों के माध्यम से कहा, पुलिस आपके साथ है, इसलिए बिना किसी खौफ के वोट देने शौक से घरों से निकलें। किसी भी शरारती तत्व के बहकावे में न आए। 
संगोष्ठी में उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी अरशद इकबाल ने भी भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा मतदान के दिन घरों में न बैठे, बाहर निकले और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मदतान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। संगोष्ठी में प्रेसक्लब के संरक्षक सरस बाजपेयी, अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, एमए जामी, सतीन्द्र बाजपेयी, कुशाग्र पाण्डेय, मो0 इरफान, डा0 हर नारायण मिश्रा, नीरज अवस्थी, सुनील साहू, अभिलाष बाजपेयी, मनोज यादव, लालू चौहान, मोहित वर्मा, राहुल बाजपेयी, दीपक सिंह, अमित यादव, हनुमंत सिंह, चंदन जायसवाल, मनोज चौरसिया, महमूद, देवेश, अखलाक, गुलनाज रशीद आदि सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार उपस्थित रहें।

1 comment: