कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने को 13 छात्रों ने दी परीक्षा

कानपुर  कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने के लिए 13 मेधावी छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन 13 छात्र-छात्राओं ने पहले बीस मिनट की लिखित परीक्षा दी और फिर कुलपति की अगुवाई में बैठे पैनल के सामने साक्षात्कार दिया। बुधवार को सभी अंकों के आधार पर कुलाधिपति स्वर्ण पदक विजेता का नाम तय किया जाएगा। कुलाधिपति स्वर्ण पदक 80 फीसदी अंक एकेडमिक, 10 फीसदी अंक राष्ट्रीय/प्रदेशीय/अंतर विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिता व कार्यक्रम के प्रमाणपत्र और 10 फीसदी अंक लिखित व साक्षात्कार के आधार पर सर्वोच्च अंक वाले छात्र को मिलेगा।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में 17 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह है। दीक्षांत में कुलाधिपति स्वर्ण पदक व कुलाधिपति दो रजत पदक विजेता का नाम तय होना बाकी है। इसके अलावा कुलाधिपति कांस्य पदक, कुलपति स्वर्ण पदक व स्पांसर स्वर्ण पदक विजेता का नाम घोषित किया जा चुका है। कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए 16 छात्र-छात्राओं को लिखित व साक्षात्कार के लिए विश्वविद्यालय बुलाया गया था। इस 10 फीसदी अंक प्राप्त करने के लिए 13 छात्र-छात्राएं ही पहुंचे। कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन, प्रति-कुलपति आरसी कटियार समेत सभी संकाय के डीन ने इन छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार लिया। अब बुधवार सुबह 11 बजे एकेडमिक, एक्टिविटी और साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के अंकों को जोड़ कर सर्वोच्च अंक वाले छात्र का नाम कुलाधिपति स्वर्ण पदक के लिए घोषित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment