चीन की यात्रा के लिए रवाना हुआ छात्रों का दल


कानपुर। विश्व में वैश्विक कर्मचारियों की मांग बढ रही है। इस वर्ष गौर हरि सिंहानिया आईएमआर पीजीडीएम द्वितीय र्ख के छात्रों को कल 5 अगस्त को 13 अगस्त तक के 8 दिनों के अध्ययन दौर का अनुभव कराने के लिए चीन ले जाया गया। इस दौरे को कराने के लिए दो भागो में विभाजन हुआ जिसमें पहले भाग में शंधाई में छात्रों को 4 दिन का दौरा करया जायेगा और दौरे के दूसरे भाग में चीन की राजधानी बीजिंग में 3 दिन की यात्रा होगी। बताया गया कि घंधाई दौरे के दौरान छात्रों को वहां की इलेक्टि0170कल कं0, बाओ स्टील, लेनोवो, जनरल मोर्टस और कोका केाला जैसे प्रतिष्ठत संगठनो के कारखानो का दौरा कराया जायेगा साथ ही बडे इस्पात उत्पाद, बाओ स्टील, हार्डवेयर निर्माणक आदि की प्रक्रिया को छात्र देखे व समझेंगे साथ ही विशाल स्वीडिश फर्नीचर के शारूम पर जाकर अपने ज्ञान को समृद्ध करेगे। इतना ही नही छात्रों को शंघाई हुआंगपु नदी क्रूज पर रोमांचक सवारी करने का अनुभव भी प्राप्त कराया जायेगा।

No comments:

Post a Comment