हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल मैनेजमेंट के 
दो गुटों में मारपीट, फोर्स तैनात

कानपुर । चमनगंज का हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल इन दिनों जंग का अखाड़ा बना हुआ है। स्कूल में मैनेजमेंट में पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद के चलते यहां पर पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य फिलहाल अंधकार में ही नजर आ रहा है। विवाद इस कदर  बढ़ गया है कि एक गुट के लोगों ने स्कूल में पहुंच कर हंगामा करने के साथ ही प्रिंसीपल और टीचरों के साथ मारपीट तक की। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के लोगों ने हंगामें को शांत करवाया।
पिछले कई महिनों से हलीम मुस्लिम इंग्लिश स्कूल में मैनेटमेंट के बीच विवाद चल रहा है। विवाद के चलते कई बार अपनी दावेदारी करने वालें दो गुटों के बीच झगड़ा हो चुका है। स्कूल के विभिन्न पदों पर काबिज होने के लिए दोनो ही पक्ष एक दूसरें पर गंभीर आरोप भी लगा चुके है। प्रिंसिपल फरहा अजीज ने बताया कि हमेशा की तरह स्कूल में पढ़ाई हो रही थी, तभी अचानक शुक्रवार को कुछ लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। जिसने भी विरोध किया उसके साथ मारपीट की गयी। अराजकतत्वों पर क्लास में कुर्सी मेज पलटाने के साथ ही बच्चों से भी मारपीट का आरोप है। हंगामें से स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर एडीएम सिटी धर्मेन्द्र सिंह के साथ ही एसपी पश्चिम गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंचे। स्कूल में जिस तरह से हंगामा हुआ था, उसकी दहशत बच्चों और उनके परिजनों के चेहरें पर साफ दिख रही थी। अभिभावक स्कूल के मैनेजमेंट में चल रही खींचतान को लेकर अपने बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान है। एडीएम सिटी धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि डिप्टी रजिस्ट्रार ही ये निर्णय लेगा कि आखिर किसका स्कूल में हक है। फिलहाल बातचीत से विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment