सर्राफा व्यापारियों ने किया जीएसटी का स्वागत

कानपुर। कानपुर में एक तरफ जहां व्यापारी और कांग्रेस पार्टी जीएसटी का विरोध कर रही है तो वहीं दूसरी ओर शहर के किराना और सर्राफा व्यापारियों ने जीएसटी का स्वागत कर जश्न मनाया। कानपुर के नयागंज बाजार में शुक्रवार देर रात को व्यापारियों ने बाजार के बीच में एक बडा एलईडी टीवी लगवा और वहां सभी व्यापारी बैठ गये साथ ही टीवी पर आने वाले जीएसटी को लेकर चल रहे कार्यक्रम का ेदेखते रहे। जैसे ही रात 12 बजे जीएसटी लागू हुआ तो व्यापारियों ने अलग ही अंदाज में जश्न मनाया, सैकडो की संख्या में मौजूद व्यापारी जीएसटी का स्वागत करते नजर आये। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी वेलकर की होल्डिंग लगाई तो वहीं तिरंगे गुब्बारे भी उडाये। साथ ही आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी।
           इस अवसर पर सर्राफा एसो0 के पंकज अरोडा ने बताया कि जीएसटी आने का हम लोगों ने स्वागत किया है, इस लिए हम लोगों ने आज आतिशबाजी कर मिठाई वितरण किया है। जीएसटी लगने के बाग अब हम व्यापारी खुश और उत्साहित है, क्योकि पहले कई टैक्स देने पडते थे लेकिन अब केवल एक ही टैक्स देना पडेगा, जिससे व्यापारियों को राहत मिलेगी। बताया पहले अलग राज्यों से माल मगांने में परेशानी होती थी और अधिकारियों के चक्कर भी लगाने पडते थे, लकिन अब इससे हमस ब को निजात मिल जायेगी और हम आसानी से एक राजय से दूसरे राज्य में आराम व आसानी से अपना व्यापार कर सकते है।

No comments:

Post a Comment