शहर की तमाम मस्जिदों में अदा की गयी 
अलविदा की नमाज



कानपुर। रमजान के आखिरी जुमा को नगर की सभी मस्जिदो में  पूरी अक़ीदत के साथ अलविदा की नमाज अदा की गयी। कानपुर के यतीमखाना में जुमा को  हजारो की तादाद में नमाजियों ने अलविदा की नमाज  अदा की। इस दौरान बच्चो से लेकर पुरूष तक नमाज़  में  शामिल हुए । वही नमाज को देखते हुए जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया। आज बडे ही दुख की बात है कि हमसे वब रमजान का महीना विदा हो रहै है। यह आखरी जुमा है इसीलिए इसको अलविदा की नमाज कहा जाता है। रमजान एक महीने का वह समय है जब बुराइयों से बचने और भलाइयों में चलने की ताकीद की जाती है। यह अल्लाह वाला एक महीना है और इसमें मानवता की मदद और हिफाजत के बारे में सीख दी जाती है। नमाज़ की बाद मुल्क में अमन व अमान और मुल्क की तरक्की  के लिए रब्बुल इज़्ज़त की बारगाह में दुआये मांगी गई। 

No comments:

Post a Comment