विश्व योग दिवस  : 21.06.2017




ग्रीन पार्क में सफाई का संकल्प दिलाते नगर आयुक्त श्री अविनाश सिंह ,साथ ही योग  करते शहरी। 

कानपुर। भारत में ही नही बिल्क सम्पूर्ण में आज योग की महत्वता को समझा है और पूरे विश्व में योग पर भारत को समर्थन दिया है। आज पूरा विश्व योग की क्रियाओं को कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहा है। विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरा कानपुर नगर ही योग में डूब गया। भोर से ही पूरे शहर में सैकडो आयोजित कार्यक्रमों में लाखों लोगो ने योग किया।
योग का सबसे बडा कार्यक्रम ग्रीनपार्क के आयोजित किया गया जहां सांसद, भाजपा के बडे नेता तथा जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, आईजी के साथ हजारो लोगो ने एक साथ योग किया तथा सभी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया। 
पतंजलि के योग गुरू अनिल पाल एवं सहायिका मनीषा मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को योग के आसन बताकर आए हुए लोगो को लाभान्वित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को अभी पढाई के दौरान जहां योग काम आएगा वहीं आने वाले भविष्य में सभी को योग काफी लाभ प्रदान करेगा। वहीं उपस्थित अभिभावकों ने भाी योग के कई तरीके के आसन सीखे। इस अवसर पर विकास दीक्षित विजय मिश्रा, अनुराग विातरी, बृजेश दीक्षित अंशिका मिश्रा, मोहित पांडे, पखसीन अख्तर, सत्यम तिवारी व एकता मिश्रा आदि मौजूद रहे। 
एसएन सेन बालिका विधालय इंटर काॅजेज 17 यूपी गल्र्स बटालियान द्वारा अंर्तराष्ट्रिीय योग दिवस पर  आयोजित शिविर में कैडेटो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। इसके साथ विभिन्न संगठनो, विद्यालयो , कार्यालयो में भी योग शिविरो का आयोजन किया गया। 

No comments:

Post a Comment