सफाई के लिए बजेंगे गीत, निर्मल होंगी गंगा : डीएम

कानपुर । स्वच्छ गंगा व निर्मल गंगा अभियान के तहत शनिवार को कानपुर में गंगा स्वच्छता दिवस की शुरुआत कर दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि कानपुर में गंगा को निर्मल करने का बराबर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए गीत भी बजाए जाएंगें। 
सरसैया घाट में गंगा सफाई अभियान का प्रतिनिधित्व डीएम सुरेन्द्र सिंह ने किया और 51 जागरूकता रथां को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी रथ में सफाई से संबंधित आडियो कैसेट लगे थे। जो शहर की हर गली ,मोहल्लों में सफाई का प्रचार-प्रसार करेंगी। इसके साथ ही डीएम ने इस अवसर पर गंगा स्वच्छता के संबंध में मौजूद लोगों को शपथ भी दिलाई। प्रशासन के साथ गायत्री परिवार, सिविल डिफेंस, स्वयंसेवी संगठनों ने सरसैया घाट में पॉलिथीन, जूते ,कपड़े, प्लास्टिक के सामानों को उठा कर टोकरी द्वारा बाहर भिजवाया गया। डीएम ने अपने संबोधन में कहा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार का प्रयास है गंगा अविरल व निर्मल रहे। गंगा किनारे शहरों की बड़ी जिम्मेदारी है कि हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार सुबह नौ बजे से 11ः00 बजे तक किसी एक घाट का चयन सफाई हेतु किया जाय, ताकि घाटों को गंदगी से मुक्त किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र में भी यह कार्य प्रधान आदि के द्वारा किया जाएगा। समस्त विभाग, जनता, सरकार, पुलिस, आर्मी, डॉक्टर, इंजीनियर, नेहरू युवा केंद्र आदि को जोड़ा जाएगा। जनआंदोलन नहीं होगा तो हम अपने उद्देश में कामयाब नहीं होंगे। सफाई के दौरान घाट पर कुछ लोग अपने बच्चों के लिए प्लास्टिक की बोतल, गिलास, पॉलीथिन में लेकर जा रहे थे, अभियान के दौरान उन्हें समझाया गया कि यह प्लास्टिक यहाँ पर छोड़ने से नुकसान होता है, यह आदत बदलें। आदत बदलने में समय लगता है। बच्चों को क्या उचित है क्या अनुचित है इस विषय में संस्कार दिया जाय। घाट पर दुकानदारां को प्लास्टिक व पालीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में समझाया गया व हिदायत देते हुए कहा अगली बार ऐसा करते पाये जाने पर कार्यवाही होगी। गंगा मां को गंदगी का अर्पण न करें अपने जूते ,प्लास्टिक बोतल, गिलास आदि गंगा में ना फेंके, ना छोड़ें। कहा कि हम सभी लोग गंगा के दूत, प्रहरी बन कर कार्य करेंगें। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा सभी विभाग सफाई अभियान से जुड़ेंगे। 22 घाटों को गंदगी से मुक्त कराया जाएगा। स्वच्छता अभियान से जुड़े जागरूकता वाहन शहर में घूमेंगे इनमे गीतों द्वारा सफाई सन्देश होगा। चट्टे वालों, आवारा जानवरों से शहर को निजात दिलाई जाएगी। इस अवसर पर सीडीओ अरुण कुमार, एडीएम वित्त संजय चौहान, एसडीएम अभिषेक आनंद, पार्षद सुश्री नीना अवस्थी आदि मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment