डीआईजी ने रमजान के मद्देनजर मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में किया मार्च 


कानपुर । रमजान को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन काफी गम्भीर है। जिसके चलते मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। पुलिस भी रमजान के महीने में होने वाली इबादत में कोई खलल न पडे़, इसको लेकर बेहद सतर्क है और रणनीति के तहत तैयारियों में जुटी है। सभी थानों में रमजान को लिए पीस कमेटी की बैठकें हुई। डीआईजी सोनिया सिंह ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोर्स के साथ पैदल मार्च कर शांति व अमन के साथ रमजान का त्यौहार मनाने की अपील की। 
 डीआईजी ने मातहतों के साथ चमनगंज और बेकनगंज इलाके की तंग गलियों में घूम-घूमकर मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बात कर उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। साथ ही साथ स्थानीय थानेदारों को समस्याओं को दूर करने का आदेश दिया। उन्होंने नमाज के समय रोजेदारों को मस्जिद जाने में परेशानी न हो, इसके लिए रूट डायवर्जन वाले स्थान भी चिन्हित करते ट्रैफिक व थाना पुलिस को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। मार्च के बाद डीआईजी सोनिया सिंह ने कहा कि शहर में सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार सम्पन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है। किसी भी हालात से निपटने के लिए मातहत अफसरों व पुलिस कर्मियों को रणनीति के तहत निर्देश दे दिये गए हैं। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाह व शांति-सद्भावना को लेकर गलत बयानबाजी न दें। 

No comments:

Post a Comment