एस इन  सेन बालिका विद्यालय में 
योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



कानपुर। एसएनसेन बालिका विद्यालय इंटर काॅलेज परिसर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। यह योग शिविर कुशल शिक्षकों के नेतृत्व में लगाया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बताया कि योगासनों द्वारा मानसिक एवं शारीरिक तनाव एवं थकान दूर होती है और ऐसे में यदि हम अपने दैनिक जीवन में नियमित योग को समाहित कर ले तो मानसिक और शारीरिक स्फूर्ति बनी रहेगी। कहा कि योगसन स्वास्थ्य की संजीवनी बूटी है शिक्षका आशा बक्सरे एनं अरूणेश आर्य द्वारा छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।

No comments:

Post a Comment