लखनऊ। उर्दू अरबी फ़ारसी विश्व विद्यालाय के दीक्षांत समारोह में दीप जलाकर  कार्यक्रम का उद्घाटन करते राज्यपाल श्री राम नाइक 


SIR SYED BICENTENARY CELEBRATIONS - 2017
Sir Syed Mission Awareness Programme
VM Hall, AMU, Aligarh


AIMA’s 3rd National Leadership Conclave


Union Minister for Urban Development, Housing & Urban Poverty Alleviation and Information & Broadcasting M Venkaiah Naidu at the AIMA’s 3rd National Leadership Conclave on the theme ‘New World Order: Will Asia Dominate the Next 10 years’, in New Delhi on Wednesday. Minister of State for Civil Aviation Jayant Sinha and other dignitaries are also seen.


WORLD URDU CONFERENCE 
Urdu Language and Literature in India and Abroad
18-19 MARCH 2017


KANPUR KE SARSAIYA GHAT PAR LAGE HOLI  GANGA MELA ME LOGON NE DI MUBARAKBAD.





Ward 94 & 110 ki Gandagi
Sadkon par Bhara Nali ka Ganda Pani
17-03-17



सुन्दरीकरण कहीं  न बन जाये परेशानी का कारण
नवीन मार्केट सुन्दरीकरण के नाम पर बरती जा रही लापरवाही

          कानपुर नगर, कानपुर विकास प्राधीकरण द्वारा नवीन मार्केट के सुन्दरीकरण का काम किया जा रहा है। केडीए का कहना तो यह है कि कार्य पूरा होने के बाद इसे इस मार्केट को लोग देखने के लिए आयेंगे, लेकिन इस सुन्दरीकरण के कार्य में बरती जा रही लापरवाही कहीं बाद में दुकानदारों की परेशानी का कारण न बन जाये।

          नवीन मार्केट के सुन्दरी करण का कार्य किया जा रहा है। जहां कार्य में शिथिलता बरती जा रही है वहीं केडीए द्वारा की जा रही लापरवाही भी नजर आ रही है। मार्केट पुरानी व जर्जर है और इन दीवारों में केडीए ने एंेगल जडवा दिये है, जिनपर जालियां लग चुकी है। अब इन जांलियों में आगे का शेष काम होना है। लेकिन काम कराने वाले अधिकारियों ने यह ध्यान नही दिया कि यहां की दीवारे कमजोर है और इसकी अनदेखी की। ऐगल फिट करने पर नवीन मर्केट की जगह-जगह दीवारे चटक गयी है, प्लास्टर उखर गये है। दीवारों में दरारे आ गयी है। ऐंगल और जाली तो फिट हो गयी है लेकिन चटकी दीवारों को ठीक नही किया गया है और न ही उखडे प्लास्टर को। बाहर से सुन्दर दिखने वाला नवीन मार्केट अन्दर से कमजोर होने के कारण कभी भी स्थानीय दुकानदारों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। वहीं कुछ दुकानदारों ने कहा कि यह उनके द्वारा काम कराने वाले ठेकेदार को बताया गया लेकिन उसने भी इस ओर ध्यान नही दिया।
       नवीन मार्केट में दोनो साइडों में सुन्दरीकरण का काम किया जा रहा है लेकिन ट्रीट रेस्टोरेंट के उस कब्जे को छोड दिया गया जिसपर रेस्टोरेंट के मालिक का अवैध कब्जा है। यह हिस्सा नवीन मार्केट के नक्शे की बनावट से अलग है जो दूसरी सडक की तरफ भी फुटपाथ पर किया गया है। इस सम्बन्ध में कई बार समाचार पत्रों में खबर भी प्रकाशित हुई और विभाग में शिकायत भी की गयी लेकिन भ्रष्टाचार के कारण अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही की। अब यह अवैध कब्जा निमार्ण के बाद किसी धब्बे से कम नही दिखेगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेन कालेज में महिलाओं का सम्मान

           कानपुर । रोटरी क्लब आँफ कानपुर, रौट्रैक्ट क्लब आँफ कानपुर  संयुक्त तत्वावधान मे एस एन सेन बालिका विद्यालय मे कानपुर नगर की 12 महिलाओं का सम्मान विधिवत तरीके से किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अंकित अग्रवाल के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रोटेरियन राजबीर सिंह ग्रोवर थे ।महिलाओं का स्थान हमेशा समाज मे सर्वोपरि होता है ।क्योंकि पुरुष शिक्षित होगा तो परिवार शिक्षित होगा परंतु महिला शिक्षित होगी तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होगी ।

           रौट्रैक्ट कमेटी चैयरमैन अंकित अग्रवाल ने बताया की "यदि महिला नहीं होती तो क्या हम होते । " यह वाक्य अपने आप मे महिलाओं पर पूरा पाठ है ।हम लोगों के द्वारा हमेशा महिलाओं का सम्मान किया जाना चहिए ।मुख्य रूप से डाँ प्रीति सिंह , श्रीमती मनीषा सिंह, चांदनी जैयसवाल ,श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी ,नीतू गौड आदि महिलाओं ने सम्मान पाकर रोटरी परिवार की तारीफ की ।श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी जी अपने विद्यालय की छात्राओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया ।इनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न वर्गों मे महामहीम राज्यपाल जी के द्वारा स्वर्ण पदक भी मिले जा चुके है ।यह बात सिद्ध होती है की अच्छे नेत्रत्व को किसी पहचान की आवश्यकता नही होती है ।उसके प्रकाश से हर किसी का भविष्य उज्ज्वल होता है ।
           कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुशील चक ,अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल जैन, गौरव तिवारी, राजीव अग्रवाल, आशीष मिश्रा, भावना तिवारी, गुलनवाज लारी , अमित सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Union Minister of Human Resource Development Prakash Javadekar addressing at Kavikulguru Kalidas Sanskrit Viddhyapith Dikshant Samaroh in Ramtek Town (Nagpur District) on Sunday