अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सेन कालेज में महिलाओं का सम्मान

           कानपुर । रोटरी क्लब आँफ कानपुर, रौट्रैक्ट क्लब आँफ कानपुर  संयुक्त तत्वावधान मे एस एन सेन बालिका विद्यालय मे कानपुर नगर की 12 महिलाओं का सम्मान विधिवत तरीके से किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अंकित अग्रवाल के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे रोटेरियन राजबीर सिंह ग्रोवर थे ।महिलाओं का स्थान हमेशा समाज मे सर्वोपरि होता है ।क्योंकि पुरुष शिक्षित होगा तो परिवार शिक्षित होगा परंतु महिला शिक्षित होगी तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होगी ।

           रौट्रैक्ट कमेटी चैयरमैन अंकित अग्रवाल ने बताया की "यदि महिला नहीं होती तो क्या हम होते । " यह वाक्य अपने आप मे महिलाओं पर पूरा पाठ है ।हम लोगों के द्वारा हमेशा महिलाओं का सम्मान किया जाना चहिए ।मुख्य रूप से डाँ प्रीति सिंह , श्रीमती मनीषा सिंह, चांदनी जैयसवाल ,श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी ,नीतू गौड आदि महिलाओं ने सम्मान पाकर रोटरी परिवार की तारीफ की ।श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी जी अपने विद्यालय की छात्राओं के बारे विस्तार पूर्वक बताया ।इनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय की छात्राओं को विभिन्न वर्गों मे महामहीम राज्यपाल जी के द्वारा स्वर्ण पदक भी मिले जा चुके है ।यह बात सिद्ध होती है की अच्छे नेत्रत्व को किसी पहचान की आवश्यकता नही होती है ।उसके प्रकाश से हर किसी का भविष्य उज्ज्वल होता है ।
           कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुशील चक ,अंकित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल जैन, गौरव तिवारी, राजीव अग्रवाल, आशीष मिश्रा, भावना तिवारी, गुलनवाज लारी , अमित सक्सेना आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment