टेण्डरफुट मॉडल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


कानपुर। टेन्डरफुट मॉडल स्कूल चमनगंज, कानपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मोहम्मद हरम ने तिलावते कलाम पाक से की। इस मौके पर उम्मे हानि ने पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सल्ल.) की शान में बेहतरीन नात पढ़ी। मोहम्मद आकिब ने अपनी तकरीर में कहा कि मुहम्मद साहब से मुहब्बत करना इमान ही नहीं बल्कि इमान की जान है। तुम उस वक्त तक मोमिन नहीं हो सकते जब तक तुम अपने मां, बाप, बच्चों, भाई, बहन, माल व दौलत से बढ़कर पैगम्बरे इस्लाम से मुहब्बत न करो।

समारोह की मुख्य अतिथि फौजिया रिजवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करनी चाहिए। आज शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमान काफी आगे बढ़ रहा है। उसे और आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। हेमा खान ने कहा कि मुस्लिम समाज सेवी संस्थाओं को शिक्षा के प्रति मुसलमानों को जागरुक करना चाहिए।

इस मौके पर सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मोमेन्टो देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

No comments:

Post a Comment