छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा रैली नुक्कड़ नाटक का आयोजन


स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय समाज कार्य दिवस पर मा० डा विनय कुमार पाठक ,(वी.सी कानपुर यूनिवर्सिटी) की प्रेरणा से रैली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर संदीप सिंह की अनुमति से किया गया। मुख्य रूप से रैली को डॉ०  अजय प्रताप सिंह, डॉ०  उर्वशी, डॉक्टर एस पी वर्मा द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया | रैली में मुख्य रूप से एम० एस० डब्लू० के छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया |छात्रों में मुख्य रूप से पीयूष बाजपेई,  धीरेन्द्र , संघमित्रा, प्रियंका, प्रभाकर, अर्पित आशीष,नवल, अंकित, सारा,कोमल, रागिनी, स्नेहा कुरील, कविता सिंह व् दीप्ति एव अन्य सभी विद्यार्थीयो ने रेली को सफल बनाया

टेण्डरफुट मॉडल स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित


कानपुर। टेन्डरफुट मॉडल स्कूल चमनगंज, कानपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मोहम्मद हरम ने तिलावते कलाम पाक से की। इस मौके पर उम्मे हानि ने पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा (सल्ल.) की शान में बेहतरीन नात पढ़ी। मोहम्मद आकिब ने अपनी तकरीर में कहा कि मुहम्मद साहब से मुहब्बत करना इमान ही नहीं बल्कि इमान की जान है। तुम उस वक्त तक मोमिन नहीं हो सकते जब तक तुम अपने मां, बाप, बच्चों, भाई, बहन, माल व दौलत से बढ़कर पैगम्बरे इस्लाम से मुहब्बत न करो।

समारोह की मुख्य अतिथि फौजिया रिजवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीनी तालीम के साथ साथ दुनियावी तालीम भी हासिल करनी चाहिए। आज शिक्षा के क्षेत्र में मुसलमान काफी आगे बढ़ रहा है। उसे और आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। हेमा खान ने कहा कि मुस्लिम समाज सेवी संस्थाओं को शिक्षा के प्रति मुसलमानों को जागरुक करना चाहिए।

इस मौके पर सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को मोमेन्टो देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

आज कानपुर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष 5 सदस्य टीम ने केडीए के भ्रष्टाचार अधिकारियों के विरुद्ध ज्ञापन देने पहुंचे अधिकारियों के ना मिलने पर लौटना पड़ा वापस


कानपुर विकास प्राधिकरण अधिकारी अवैध भवन निर्माण के भ्रष्टाचार में है लिप्त  मुख्यमंत्री की ऐसे भ्रष्टाचार अधिकारियों पर क्यों नहीं जा रही है नजर

जी हां मामला है कानपुर विकास प्राधिकरण अधिकारियों का जो सुर्खियों में हमेशा चैनल पेपर में नजर आते देखे जा रहे हैं आज कानपुर शहर में जितने भी भवन बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है उसका ना तो केडीए द्वारा नक्शा है नाही परमिशन केडीए का सिर्फ एक ही नारा है पैसा लाओ निर्माण कराओ

कानपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार के चलते जिस तरह बहुखंडी इमारतों का निर्माण सदन आबादी क्षेत्र में के डी ए अधिकारियों द्वारा करवाया जा रहा है  आज 5 सदस्यीय प्रति निधि मंडल सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हुआ जहां एक तरफ योगी सरकार अपनी प्रशासनिक व्यवस्था और सुधारों की बड़ी-बड़ी बात कर रही है वह हकीकत यह रही कि आज ज्ञापन प्राप्त करने के लिए पूरे सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम कार्यालय में कोई भी वरिष्ठ जिम्मेदार अधिकारी ना तो उपलब्धता नहीं ज्ञापन प्राप्त करने के लिए कोई दूसरा अधिकारी है जिसके चलते आधे घंटे से ज्यादा प्रति निधि मंडल को परेशान होना पड़ा और अंता बिना ज्ञापन दिए ही प्रति निधि मंडल को वापस होना पड़ा एक बहुत बड़ा सवाल है योगी सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कानपुर नगर प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर विज्ञापन जैसे सामान्य कार्य के लिए भी एक भी ना तो अधिकारी उपलब्ध कराना ही जिम्मेदार या तो कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारी द्वारा सघन आबादी क्षेत्र में अवैध ढंग से मानवइन भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके चलते पूरा शहर जाम की स्थिति से गुजर रहा है क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं की जाएगी  मुख्यमंत्री ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ क्यों नहीं की जा रही है कार्यवाही जो भ्रष्टाचार में लिप्त है क्या ऐसे ही कानपुर शहर में केडीए द्वारा अवैध निर्माण किया जाएगा प्रति मंडल में मुख्य रूप से अश्वनी दीक्षित विनोद यादव एडवोकेट सतीश शर्मा एडवोकेट और बिल्लू सहित दो अन्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे.

ब्लॉक घाटमपुर स्वैच्छिक संस्था अर्पित ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन


आज दिनांक  5/3/22 को ब्लॉक घाटमपुर स्वैच्छिक संस्था अर्पित ग्रामीण विकास प्रशिक्षण संस्थान में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास कार्यक्रम के माध्यम से संस्था के स्टाफ के साथ बैठक का आयोजन किया जिसमें संस्था प्रमुख व उनका समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें सांझा प्रयास से ट्रेनिंग  एंड रिसर्च ऑफिसर सुषमा शुक्ला ने साझा प्रयास के उद्देश्य और नेटवर्क के विषय में बताया कि साथी एमटीपी एक्ट में हुए संशोधन पर भी चर्चा की और हम आपके सहयोग से लोगों तक यह सुरक्षित गर्व समापन की जानकारी पहुंचाना चाह रहे हैं जो कि आज भी लोगों में इस जानकारी का अभाव है कि सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है जो कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा कर यह सेवा निशुल्क ली जा सकती है साथ ही बताया कि असुरक्षित गर्भपात महिला की जान का खतरा बढ़ा सकती है सुरक्षित गर्व समापन 24 सप्ताह तक कानूनन वैध है और किन किन परिस्थितियों में गर्भ समापन कराया जा सकता है   1.गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर .2. जबरन या बलात्कार द्वारा गर्भ ठहरने पर होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर 4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर छत की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि सुरक्षित गर्भपात कब ,कहां, कैसे ,कराया जा सकता है साथ ही संस्था प्रमुख शिवपाल जी ने बताया कि हमारे संस्था में हमारा स्टाफ बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है साथ ही उन्होंने अपने संस्था में कई महिलाओं पर चल रहे कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी उन्होंने बताया हम महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बनाने का भी कार्य कर रहे हैं साथ ही उन्हीं से यह कार्य करा कर उन्हें रोजगार भी मुहैया करा रहे हैं और उन्हीं के द्वारा इसकी बिक्री भी कराई जा रही है जिससे वह रोजगार भी मिले और जागरूक भी हो सके साथी हम आपके कार्यक्रम सांझा प्रयास को भी उनके साथ साझा कर रहे हैं साथियों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहां आप का कार्यक्रम बहुत ही अच्छा है वह सराहनीय है साथ ही संस्था में उपस्थित लोगों ने भी अपनी भागीदारी दी और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने के भी आश्वासन दिया बैठक में 10 लोग उपस्थित रहे जिसमें संस्था प्रमुख शिवलाल जी ,वर्षा सचान ,कुलदीप कुमार ,भानु प्रताप सिंह ,जगराम सिंह, अर्पित सिंह ,अवधेश कुमार ,आनंद सिंह ,ज्ञान सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे...