रोटरी क्लब कानपुर एलीट व शेखर ने मिलकर प्राथमिक पाठशाला भैंसिया हाथा में बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन


रोटरी क्लब कानपुर एलीट ने रोटरी क्लब कानपुर शेखर के साथ मिलकर स्थानीय प्राथमिक पाठशाला भैंसिया हाथा में बच्चों के साथ मिलकर के गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया झंडारोहण के उपरांत बच्चों को बिस्कुट आज वितरित किए गए बच्चों को संबोधित करते हुए क्लब सचिव रो प्रीति बग्गा ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है जिनके हाथ में देश की बागडोर है और रोटरी भविष्य को संवारने के लिए संकल्पित है रोटरी क्लब कानपुर शिखर के अध्यक्ष मनोनीत डॉ वैभव सचान ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने का संदेश देते हुए उन्हें आशीर्वाद से वंचित किया पूर्व अध्यक्ष अश्वनी दीक्षित ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की व उन्हें गणतंत्र के महत्व को बताया जाने-माने व्यवसाई जसवीर बग्गा ने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की वह उन्हें अपने आशिक वचनों से वंचित किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शहनवाज खान चुन्नीगंज विद्यालय के श्री पीयूष सहित कई अन्य विद्यालयों के अध्यापक व को भी प्रोटोकॉल के तहत गिने-चुने लोगों ने प्रतिभागीता की

No comments:

Post a Comment