रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा गठित इन्टरेक्ट क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की प्रथम बैठक का हुआ आयोजन, 02 दर्जन से अधिक बच्चों ने किया प्रतिभाग

कानपुर, 01 जनवरी 2021। रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा गठित इन्टरेक्ट क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की प्रथम बैठक का आयोजन कर बच्चों को रोटरी क्लब द्वारा की जा रही समाज सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया। 

कार्य्रकम का आरम्भ मुख्य अतिथि चेयरमैन इन्टरेक्ट क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 रोटेरियन अश्वनी दीक्षित जी का इंटरेक्ट क्लब के लीडर मानविक तिवारी द्वारा माल्यार्पण करके स्वागत करके किया गया।

मुख्य अतिथि चेयरमैन इन्टरेक्ट क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 रोटेरियन अश्वनी दीक्षित द्वारा बच्चों को रोटरी क्लब के द्वारा की जा रही समाजसेवा के बारे में अवगत कराया गया । 

साथ ही उन्होने बताया कि रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा गठित इन्टरेक्ट क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एक बहुत ही अच्छी पहल है और इससे बच्चों के विकास होगा और सभी क्लब के सदस्य रोटरी क्लब के कार्यो के बारे में जागरूक होंगे। 

रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति रो0 कमलकान्त तिवारी ने बताया कि इन्टरेक्ट क्लब कानपुर त्रिमूर्ति बच्चों के शारीरिक विकास के साथ साथ उनको गलत संगत में न पडने, नशा, अपराध करने आदि से रोकने में भी लाभप्रद होगा। 

साथ ही उन्होने बताया कि इससे बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने जीवन में आगे बढ सकेंगे और अपनी प्रतिभाओं को निखार कर अपनी प्रतिभा को समाज के सामने ला सकेंगे। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि चेयरमैन इन्टरेक्ट क्लब रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 रोटेरियन अश्वनी दीक्षित जी, रो0 कमलकान्त तिवारी, राम जी, समाजसेवी लखन सिंह, चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन, सुचि अवस्थी, अंजु वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, प्रदीप पाण्डेय, रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान, इंटरेक्ट क्लब के बच्चों मे मानविक तिवारी, नैतिक तिवारी, भाव्या मिश्रा, दिव्या मिश्रा, विषु सक्सेना, सुरभि वर्मा, अनिष्का मौर्या, मनन, हर्षित, आदेश, अभिषेक, पार्थ तिवारी, प्रखर, शशांक, रोहन उपस्थित रहें

  रो0 कमलकान्त तिवारी

 रोटरी क्लब ‘‘त्रिमूर्ती’’                                                           मो0ः- 09935309431

No comments:

Post a Comment