प्रलोभन देकर वोट की साजिश करने वाली पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद हो



कानपुर। [FMK News] राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव जीतने के उद्देश्य से जिस तरह फ्री में राशन बांटने, स्कूटी बांटने, बिजली के बिल माफ करने आदि के प्रलोभन देकर जनता को गुमराह कर वोट पाने का कुचक्र रचा जा रहा है को लेकर के कानपुर नगर के अधिवक्ताओं व पत्रकारों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति व चुनाव आयोग को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम फर्स्ट श्री गौतम के माध्यम से प्रेषित किया गया ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ता व पत्रकारों ने प्रलोभन देकर वोट पाने की इस साजिश को जनता से छल घोषित करने की मांग करते हुए ऐसी पार्टियों के पंजीकरण को रद्द किए जाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विनोद यादव, सतीश शर्मा, शिव सिंह यादव, शोभित टंडन, सुशील वर्मा एडवोकेट सहित तमाम पत्रकार मुकीम कुरेशी, मोहम्मद सिद्दीक आदि उपस्थित रहे ज्ञापन का नेतृत्व वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी दीक्षित ने किया।

No comments:

Post a Comment