हर दिल अजीज काजी शहर मौलाना आलम रजा खान नूरी का सालाना उर्स 21 नवंबर को

कानपुर , शरई दारुल काजा मदरसा एहसान उल मदरिस जदीद रजवी रोड पर साबिक शहर काजी कानपुर मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी के सालाना उर्स की तैयारियों को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने की मीटिंग में मौजूद नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी व महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा  कि शहर काजी नूरी साहब की खिदमत को भुलाया नहीं जा सकता उन्होंने कानपुर शहर ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान में इंसानियत की खिदमत की शहर व प्रदेश को हमेशा रात दिन अपनी सेवाएं प्रदान की जिससे कानपुर शहर से उनका सद्भावना एकता का पैगाम पूरी दुनिया में जाता था उन्हें आबरू अहले सुन्नत के खेताब से नवाजा गया उन्होंने अहले सुन्नत वल जमात की रहनुमाई करते हुए पूरे मुल्क में सुन्नियत को मजबूत किया ।पिछले साल वह हम सब से दूर अपने रब से जा मिले जिसके 1 साल पूरा होने पर 21 नवंबर 2021 दिन रविवार बड़ी मस्जिद (मस्जिद शहर क़ाज़ी नूरी) ओमपुरवा महताब नगर चकेरी रोड कानपुर  में उनके सालाना फातिहा के मौके पर उर्से काइद ए मिल्लत


बनाम यौमे आबरू ए अहले सुन्नत मनाया जा रहा है जिसको लेकर विभिन्न तरह की तैयारियां चल रही है यह भी बताया गया कि इस दिन विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा उल्मा ए किराम व शोरा से राब्ता जारी है। मीटिंग का संचालन मुफ्ती शहर रफी अहमद निजामी ने किया मीटिंग में मुख्य रूप से शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही कारी मोहम्मद सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद महबूब आलम खान मोहम्मद हाशिम मैनेजर इस्लाम खान चिश्ती मौलाना बिलाल हशमती मौलाना इरफान मिस्बाही मौलाना जुनैद बरकाती इस्लाम खान आजाद हाफिज कफील हुसैन खान खलीफा पैक मौलाना सुलेमान हाफिज मेराज हाफिज इमरान बरकाती आदि लोग मौजूद थे!

No comments:

Post a Comment