मीडिया रत्न से सम्मानित हुए बृजेश दीक्षित


कानपुर प्रेस क्लब के तत्वाधान में 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन गगन प्लाजा मॉल रोड में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने 4 साल की प्रेस क्लब की उपलब्धियों को पत्रकारों के बीच में गिनाया। वही महामंत्री कुशाग्र पांडे ने वरिष्ठ पत्रकार बृजेश दीक्षित को मीडिया रत्न से सम्मानित किया गया। संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह व फूलों की माला पहनाकर बृजेश दीक्षित को सम्मानित किया। अवनीश दीक्षित ने कहा कि बृजेश दीक्षित बहुत वरिष्ठ पत्रकार है और कानपुर वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य रह चुके हैं। फोटोग्राफी में बृजेश दीक्षित का कोई जोड़ नहीं है बृजेश दीक्षित की फोटो लेने के लिए बड़े-बड़े फोटोग्राफर लाइन लगाया करते थे। संरक्षक सरस बाजपेई ने कहा कि बृजेश दीक्षित शहर के तेज तर्रार पत्रकारों में गिने जाते हैं और हमेशा पत्रकारों के हित में आवाज उठाते हैं। महामंत्री कुशाग्र पांडे ने कहा कि बृजेश दीक्षित ने पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया है और युवा इनको अपना आइडल मानते हैं। बृजेश दीक्षित ने संरक्षक सरस बाजपेई अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कुशाग्र पांडे एवं कानपुर प्रेस क्लब का आभार व्यक्त किया। और कहा कि कानपुर प्रेस क्लब के लिए मेरी निष्ठा हमेशा समर्पित है। सभी पत्रकारों ने बृजेश दीक्षित को बधाई दी।


No comments:

Post a Comment