जीजीआइसी में गन्दगी से स्कूली छात्राओं के बीमार होने की आशंका


जसवन्तनगर। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में उगी घास फूस झाड़ियां और जमा गंदे पानी के कारण स्कूली छात्राओं के बीमार होने की आशंका बनी हुई है। प्रधानाचार्या ने साफ सफाई के लिए कोई बजट न होने का रोना रोया है।

कॉलेज ग्राउंड के समतल न होने के कारण जरा सी बारिश में तालाब सी हालत हो जाती है। पिछले कई दिनों से बारिश का भरा हुआ पानी डेंगू के मच्छरों को पैदा कर रहा है। मच्छरों की भरमार होने के कारण जरा सी देर खड़ा होना मुश्किल है वहीं कॉलेज की छात्राएं यहां कक्षाएं लेने आ रही हैं। सबसे बुरा हाल कॉलेज बिल्डिंग के पीछे खेल मैदान और कर्मचारियों के आवास परिसर का है जहां जँगली घास और जलभराव है। कॉलेज में पढ़ने वाली चार सैकड़ा से अधिक छात्राओं को कब डेंगू का डंक लग जाए कहा नहीं जा सकता है। यहाँ लाखों की संख्या में मौजूद मच्छरों के काटने पर होने वाली बीमारियों को कालेज प्रशासन अनदेखा कर रहा है। यहां कई कक्षाओं के बाहर भी झांडिय़ों की भरमार है।

प्रिंसीपल प्रज्ञा सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि बारिश के बाद कॉलेज में भरे हुए पानी में पैदा हुए मच्छरों का कोई उपाय नहीं है। जो घास उगी हुई है उसे हम अपने कर्मचारियों से धीरे धीरे से साफ़ करा रहे हैं। स्कूल की साफ सफाई व्यवस्था के लिए कोई भी सरकार की तरफ से फंड नहीं आता है जो कुछ करना होता है वो सब कुछ अपने हिसाब से व्यवस्थित करना पड़ता है।

No comments:

Post a Comment