रोटरी इंटनेशनल समाजसेवा के क्षेत्र में 116 वर्षों से है कार्यरत- पवन अग्रवाल

शिक्षा और मेडिकल सहित रोटरी क्लब विभिन्न 7 क्षेत्रों में कर रहा कार्य-किशोर कटरू

हिंदुस्तान में रोटरी क्लब के करीब 12 लाख सदस्य मौजूद- शरद चंद्रा

 रोटरी इंटरनेशनल पिछले 116 साल पुरानी संस्था है और  मेंबरशिप के अनुसार यह इस समय विश्व की दूसरे नंबर की संस्था है,जिसमे पहले नंबर पर रेडक्रॉस और दूसरे नंबर पर रोटरी अंतरराष्ट्रीय है।

रोटरी क्लब के पूरे विश्व में लगभग 12 लाख सदस्य हैं और रोटरी का विस्तार करीब 200 देशों में है और हिंदुस्तान में रोटरी के लगभग डेढ़ लाख सदस्य हैं  अगर बात करें तो यह 39 रिवेन्यू डिस्ट्रिक्ट है जिसमें यूपी का काफी बड़ा हिस्सा है मध्य प्रदेश का कुछ हिस्सा है और उत्तराखंड का कुमायु का हिस्सा है।

रोटरी इंटरनेशनल प्रतिवर्ष चुनाव होता है जिसे इस अशोक अग्रवाल को प्रेसिडेंट और अंकुर कुलश्रेष्ठ के सेक्रेटरी पद पर चुना गया है, जो रोटरी  इंटरनेशनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से चार्ज ग्रहण करेंगे।

यह जानकारी शनिवार को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी गयी। इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का रोटरी सदस्यों के द्वारा स्वागत किया गया।

इस दौरान रोटरी इंटरनेशनल के नवनियुक्त प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल एवं सेक्रेटरी अंकुर कुलश्रेष्ठ ने उपस्थित सभी रोटरी सदस्यों के समक्ष सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन किए जाने का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि रोटरी का समाज सेवा के क्षेत्र में जो भी उद्देश्य रहा है वह सभी सदस्यों के साथ उस संकल्प को आगे बढ़ाएंगे और शिक्षा मेडिकल सहित अन्य क्षेत्रों में रोटरी क्लब के उद्देश्यों को सार्थक करने में अपना पूर्ण योगदान देंगे।

इस मौके पर पवन अग्रवाल किशोर कटरु, शरद चंद्रा, दिनेश चंद्र अग्रवाल, डी सी शुक्ला, विवेक गर्ग, देवेंद्र अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, ओपी अग्रवाल, अंकुर कुलश्रेष्ठ, नीलेश टेंटी वाला, केडी अग्रवाल, नीरव निमेष,बीबी कालरा, जे के कटारा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

अंकुर कुलश्रेष्ठ - सेक्रेट्री

No comments:

Post a Comment